समय का सदुपयोग ही सफलता का मूलमंत्र है -गिरीश

बसंतोत्सव व विदाई समारोह

समय का सदुपयोग ही सफलता का मूलमंत्र है -गिरीश

रूद्रपुर, देवरिया। 14 फरवरी को पी एस टी एलिमेंट्री स्कूल लुअठही बाजार लक्ष्मीपुर में मां सरस्वती पूजन एवम क्लास 10 के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप गिरीश राज त्रिपाठी प्रबंधक, स्वर्गीय राम रहस्य महाविद्यालय सिंहपुर गोरखपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने सभी बच्चो को आशीर्वाद दिया तथा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का मूलमंत्र दिया। उन्होंने टाइम मैनेजमेंट के बारे में विशेष रूप से बताया कि समय का सदुपयोग ही जीवन में सफलता का मूलमंत्र है। विशिष्ट अतिथि मनोज शुक्ला ने बच्चो को संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया । प्रेम कुमार मुफलिस ने बच्चो को बताया कि विदाई एक सतत प्रक्रिया है यह जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है।  योगेन्द्र मणि त्रिपाठी, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर रुद्रपुर के द्वारा बच्चो को इतिहास गा रहा है दिन रात गुण हमारा ...... गीत गवाकर पूरा समा बांध दिया।इसके अतिरिक्त अरविंद यादव, शैलेंद्र मिश्र, अमरजीत सिंह श्यामनारायण विश्वकर्मा, शिवम निषाद, अंशु त्रिपाठी ने बच्चों को संबोधित किया। अंत में क्लास 10 के सभी छात्र छात्राओं को अभिनंदन पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल करन तिवारी, राम सहाय मणि त्रिपाठी, पायल, प्रीति, महेश्वर, सूरज आदि सभी स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे। अंत में प्रबंधक रत्नेश कुमार त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन रोशनी गुप्ता और आंचल गुप्ता ने किया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel