खुशखबरी : जटहां कस्बा से जर्जर तार पोल की समस्या बोलेगी बाय बाय

विधायक प्रतिनिधि संतोष जायसवाल ने भूमि पूजन के साथ बिजली पोल हलवा कर रिबैंप योजना का कराया शुभारंभ 

खुशखबरी : जटहां कस्बा से जर्जर तार पोल की समस्या बोलेगी बाय बाय

 
 
कुशीनगर। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी रिबैंप योजना अंतर्गत पडरौना विधान सभा क्षेत्र के कस्बा जटहां बाजार में सदर विधायक मनीष जायसवाल प्रतिनिधि संतोष जायसवाल ने भूमि पूजन और उद्घाटन कर योजना का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रतिनिधि ने बताया कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी रिबैंप परियोजना अंतर्गत जर्जर विद्युत तार पोल को बदला जायेगा और खुले तार की जगह केबिल तार की लाईन दौड़ाया जायेगा जिससे लो वोल्टेज की समस्या समाप्त हो जायेगी और कस्बा में निर्वाद्ध बिजली मिलेंगी।
इसी के निमित्त आज मगंलवार को जटहां बाजार बस पड़ाव चौंक से रिबैंप योजना की पोल हलाकर योजना का शुभारंभ किया गया। बिजली समस्या से निजात मिलने के आसार और खुशी में भाजपा मंडल विशुनपुरा उपाध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल , पुनित त्रिपाठी, सोनू तिवारी, घनश्याम मोदनवाल धीरज जायसवाल आदि कस्बे वासियों द्वारा विधायक प्रतिनिधि संतोष जायसवाल को माला पहनाकर स्वागत के साथ विधायक मनीष जायसवाल के प्रति आभार जताया गया।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।