भारत जोड़ो न्याय यात्रा 18 फरवरी को प्रयागराज में
जबरदस्त स्वागत की तैयारी।
On
स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिन राजेश तिवारी ने गंगा पार जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी की तैयारी बैठक का जायजा लेते हुए आगामी 18 फरवरी को कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि उन्हें मौका मिला है विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता राहुल गांधी जी के इस न्याय यात्रा को सफल बनाने का उनसे मिलने का अपनी बात कहने का वह इस तैयारी में की जान से जुट जाएं शिव तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा राजनीतिक नहीं है यह सामाजिक यात्रा लोगों को न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी जी लोगों के बीच में जा रहे हैं जिसमें सामाजिक न्याय आर्थिक न्याय और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए यह यात्रा 14 जनवरी से प्रारंभ है जो की 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजर रही है और कल 66 दिनों में 6 713 किलोमीटर की दूरी तय करके 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।
वही यात्रा 18 फरवरी को प्रयागराज के बॉर्डर में प्रवेश करेगी और हंडिया सैदाबाद हनुमानगंज होते हुए झूसी के बाद प्रयागराज नगर में प्रवेश करेगी ।
तिवारी ने कहा कि जिले का प्रत्येक पदाधिकारी उपाध्यक्ष महासचिव सचिव पीसीसी आईसीसी के सदस्य पूर्व विधायक चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी न्याय पंचायत अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष इन सब की जिम्मेदारी है कि वह तन मन धन से सी राहुल गांधी किस यात्रा का उद्देश्य गांव-गांव तक नौजवानों को के स्कूल कॉलेज तक व्यापारियों के दुकान से लेकर चट्टी चौराहों पर प्रचार के माध्यम से जनसंपर्क के माध्यम से बताएं और अपने एक निश्चित पथ पर जगह पर अपने क्षेत्र के लोगों को भारी से भारी संख्या में इस रोड पर उपस्थित होकर राहुल गांधी से मिले संवाद करें उनका स्वागत करें आर्थिक न्याय के लिए राहुल गांधी बेरोजगार युवाओं कर्ज में डूबे किसानों और महंगाई की मार से पढ़ाई कमाई और दवाई में के लिए संघर्ष कर रहे गरीबों के साथ न्याय हो सामाजिक न्याय के लिए वांछित के साथ न्याय हो बेटियों के आत्म सम्मान के साथ न्याय हो स्वतंत्रता समानता और मानवी गरिमा के आदर्श के साथ न्याय हो यही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यकारिणी के संजय तिवारी मकसूद अहमद मुकुंद तिवारी योगेंद्र मिश्रा इमरान सुरेश चंद यादव मनीष मिश्रा जितेश मिश्रा हरकेश तिवारी नदीम अहमद फूजैल हाशमी बृजेंद्र मिश्रा हसीब अहमद किशोर रईस अहमद एहतेशाम अहमद हलीम अंसारी मनोज पासी राकेश पटेल सिद्धनाथ मौर्य गुड्डू नकवी अंकुर पांडे सोनू दुबे बजरंग लाल दुबे चौधरी आर एन मानव राजेश सरोज अशोक धुरिया अशफाक अहमद देवराज उपाध्याय सलीम टाइगर दिनेश पांडे सायरा बानो मंजू संत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
हाईकोर्ट ने फर्जी हस्ताक्षर करने वाले आरोपी को अग्रिम जमानत देने से किया इंकार।
10 Sep 2024 17:08:06
खनन माफिया महेंद्र गोयनका ने रची थी गोलमाल की कहानी।
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List