कुशीनगर: वर्षो के संजोए सपने आग में हो गई राख

कुशीनगर: वर्षो के संजोए सपने आग में हो गई राख

कुशीनगर। जनपद के थाना जटहां बाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुरा बुजुर्ग के भैरोगंज चौराहे पर रविवार को पूर्वान्ह करीब तीन बजे बिजली शार्ट सर्किट से घर में आग लगने से नूरजहां बेगम पत्नी शौकत अली की गहने नगदी रुपए कपड़े राशन आदि जीवन की जरूरी कागजात सब जलकर राख हो गया हैं। जली संपत्ति को देख कर घर में महिला की रो–रो कर बुरा हाल बना हुआ हैं।
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार दोपहर बाद घर की महिलाएं बच्चें घर से बाहर धूप में निकले थे कि विद्युत आपूर्ति आई और अचानक शार्ट सर्किट की निकली चिंगारी से घर के एक रूम में अचानक आग पकड़ लिया, बाहर निकले सदस्यों ने घर से धुआं निकलता देख बदहवास हो गए और चीखने चिल्लाने लगे तो लोग मदद के लिए दौड़े और किसी तरह आग पर तो काबू पा लिया लेकिन तबतक रूम में रखी गई बॉक्स पेटी उसमें रखी गई गहने कपड़े नगदी रूपये जलकर लाखों की संपत्ति राख हो चुकी थी।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

लेबनान को महात्मा गांधी याद क्यों आए ? कहा- आप एक क्रांतिकारी को मार सकते हैं... लेबनान को महात्मा गांधी याद क्यों आए ? कहा- आप एक क्रांतिकारी को मार सकते हैं...
International Desk  इजराइल ने बीते कुछ दिनों में किए हमलों में हिजबुल्ला के शीर्ष नेता हसन नसरल्ला के साथ ही...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।