Kushinagar : आला अफसरों की मौजूदगी में हुआ थाना समाधान दिवस कार्यक्रम 

Kushinagar : आला अफसरों की मौजूदगी में हुआ थाना समाधान दिवस कार्यक्रम 

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में शनिवार को थाना कसया में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
 
समाधान दिवस पर आए हुए  फरियादियों की समस्याओं का एक-एक कर गम्भीरता पूर्वक सुना गया, राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को शासन के मंशानुसार निर्धारित समयावधि के भीतर सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए। 
 
इसी क्रम में बंदना पांडे ग्राम भरौली द्वारा गाटा संख्या 226क में बैनामे और दाखिल खारिज के उपरांत उन्हें अपनी भूमि में अन्य व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य कराए जाने से बाधित करने के दृष्टिगत शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार कसया को मौके का निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के  निर्देश दिए तथा प्रार्थिनी राजकली देवी पत्नी मैनेजर सिंह निवासी बसडीला द्वारा ग्राम सभा सपहा में अपने बैनामे की भूमि पर अन्य व्यक्ति के द्वारा अवैध अतिक्रमण की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया को मौके पर निरीक्षण का निस्तारित करने के निर्देश दिये। शनिवार को समाधान दिवस में कुल 06 आवेदन पत्र आए जिसमे 04 राजस्व विभाग से तथा 02 अन्य विभाग से सबंधित थे, जिसमे से 02 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।जिलाधिकारी ने इस अवसर पर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजस्व टीम बनाकर पुलिस बल की सहायता से मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों व शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे की समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह,तहसीलदार कसया धर्मवीर सिंह, थाना प्रभारी कसया गिरिजेश उपाध्याय ,सहित  राजस्व विभाग के कानूनगो व लेखपाल, पुलिस कर्मी आदि उपस्थित रहें।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।