Padrauna : विनय जायसवाल के हाथों स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं की खिले चेहरे

Padrauna : विनय जायसवाल के हाथों स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं की खिले चेहरे

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। उत्तर प्रदेश को डिजिटल राज्य बनाने और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना डिजी शक्ति योजना के तहत शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र पडरौना के विशुनपुरा ब्लॉक अंतर्गत परगना मठिया के रजला देवी महाविद्यालय में नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा छात्राओं में स्मार्टफोन वितरण किया गया। कार्यक्रम के तहत 87 छात्राओं में स्मार्टफोन वितरण के बाद अपने सम्बोधन में पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश राज्य को डिजिटल राज्य बनाने के साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया यह कदम स्वागत योग्य है। डिजी शक्ति योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ही विस्तृत रूप बताते हुए उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से उत्तरप्रदेश अब देश की प्रमुख अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बन चुका है। सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए आधुनिक तकनीक से युक्त उत्तरप्रदेश अब रक्षा क्षेत्र में भी विनिर्माण कर रहा है साथ ही मेडिकल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों के अलावा डिजिटल क्रांति में भी आगे बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में अन्य छात्राओं को भी स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण की जानकारी मीडिया के माध्यम से उन्होंने सभी को दी। इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार, पिपरा मण्डल अध्यक्ष भाजपा महेश रौनियार, सन्तोष मिश्र, शुभम सिंह के अलावा विद्यालय की छात्राएं सहित शिक्षक गण मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel