खड्डा : बेलगाम है खनन माफिया धड़ल्ले से कर रहे रेत का गोरखधंधा
तहसील प्रशासन कार्यवाही से कर रहा परहेज
कुशीनगर। जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा कटाव क्षेत्र के नदी में रोक लगने के बाद भी नदी से बालू तस्करी का धंधा जोरों पर हैं, इसका भंडाफोड़ करते हुए खनन विभाग ने रेत से भरीं ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में लेकर रेत भरी वाहनों को दबोच रही है। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा गंडक नदी समेत नदी और नहरों से होने वाले अवैध बालू खनन पर पूरी तरह रोक लगाया गया है, बावजूद रेत तस्करों की चोरी छिपे गंडक नदी से बालू भरकर ले जाने का गोरखधंधा बड़े स्तर पर फल फूल रहा है।
आये दिन खनन अधिकारी अभिषेक सिंह मय टीम द्वारा थाना जटहां बाजार, नेबुआ नौरंगिया, रामकोला पडरौना की थानो में अवैध बालू जब्त करने की कार्यवाही कर रही है। इस कार्यवाही में खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए गुंडई दबंगई प्राकृतिक संपदा की चोरी आदि आपराधिक कार्यवाही करने से विभाग परहेज कर रहा हैं। शायद इसी लिए बेलगाम हुए खनन माफिया अपने गोरखधंधे से बाज नही आ रहे हैं। कम से कम खनन विभाग जो कार्यवाही कर रहा है उसी को संज्ञान में लेकर खड्डा तहसील प्रशासन नदी में हो रहे खनन अड्डे पर पहुँचकर खनन हुई जमीनों की पैमाइस कर चिंहित माफियाओं पर दंडात्मक कारवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए लेकिन राजस्व विभाग भी हाथ पर हाथ धरे चुप शांत देख रहा हैं।

Comment List