खड्डा : बेलगाम है खनन माफिया धड़ल्ले से कर रहे रेत का गोरखधंधा

तहसील प्रशासन कार्यवाही से कर रहा परहेज

खड्डा : बेलगाम है खनन माफिया धड़ल्ले से कर रहे रेत का गोरखधंधा

कुशीनगर। जनपद के खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा कटाव क्षेत्र के नदी में रोक लगने के बाद भी नदी से बालू तस्करी का धंधा जोरों पर हैं, इसका भंडाफोड़ करते हुए खनन विभाग ने रेत से भरीं ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में लेकर रेत भरी वाहनों को दबोच रही है। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा गंडक नदी समेत नदी और नहरों से होने वाले अवैध बालू खनन पर पूरी तरह रोक लगाया गया है, बावजूद रेत तस्करों की चोरी छिपे गंडक नदी से बालू भरकर ले जाने का गोरखधंधा बड़े स्तर पर फल फूल रहा है।

नदी को खदान गढ़ बनाये माफियाओं द्वारा कभी जेसीबी मशीन से कभी कुदाल से ट्रेक्टर ट्रालियों पर रेत भरने का धंधा कर सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाया जा रहा है। माफियाओं ने एक नई तरकीब खोज निकाले है, पहले गरीब एवं छोटी जोत वाले किसानों को 50 से सौ रुपये के लालच की चक्रव्यूह में फसाते है। इसके बाद चार सौ रुपये बैल गाड़ी की दर से पैसा देकर नदी से बालू उठवाया जा रहा है और अपने चिंहित अड्डो पर भंडारण करवाया जा रहा है। जहां से देर रात से लेकर सूरज निकलने से पहले तक अवैध बालू का यह गोरखधंधा चलता है,उसे ट्रक और ट्रॉली आदि में भरकर बालू माफिया जनपद महाराजगंज, गोरखपुर समेत विभिन्न स्थानों पर पहुंचाकर मुंहमांगे दाम वसुलकर अपनी जेब भर रहे हैं। यहा तक कि कटाई भरपुरवा क्षेत्र के बाग बगीचों खेत खलिहानो घरों के आस पास तहसील प्रशासन आकर सर्वे कर देख सकता हैं जिधर देखो उधर सौ दो सौ ट्रालियों का बालू भंडारण देखी जा सकती हैं। 

आये दिन खनन अधिकारी अभिषेक सिंह मय टीम द्वारा थाना जटहां बाजार, नेबुआ नौरंगिया, रामकोला पडरौना की थानो में अवैध बालू जब्त करने की कार्यवाही कर रही है। इस कार्यवाही में खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए गुंडई दबंगई प्राकृतिक संपदा की चोरी आदि आपराधिक कार्यवाही करने से विभाग परहेज कर रहा हैं। शायद इसी लिए बेलगाम हुए खनन माफिया अपने गोरखधंधे से बाज नही आ रहे हैं। कम से कम खनन विभाग जो कार्यवाही कर रहा है उसी को संज्ञान में लेकर खड्डा तहसील प्रशासन नदी में हो रहे खनन अड्डे पर पहुँचकर खनन हुई जमीनों की पैमाइस कर चिंहित माफियाओं पर दंडात्मक कारवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए लेकिन राजस्व विभाग भी हाथ पर हाथ धरे चुप शांत देख रहा हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel