श्री रामलीला महोत्सव का हुआ शुभारंभ, बच्चों ने किया अद्भुत मंचन

श्री रामलीला महोत्सव का हुआ शुभारंभ, बच्चों ने किया अद्भुत मंचन

हरदोई कछौना: कस्बे में श्री रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने मनमोहन मंचन किया। जिसमें रामलीला महोत्सव के अंतर्गत अंतिम दिन क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने पहुंच गए कलाकारों का उत्साह वर्धन किया, कथा को भी श्रवण किया। कस्बे के मुख्य स्टेशन मार्ग पर यू०जे० इंटरनेशनल स्कूल के पास प्रांगण में रामलीला महोत्सव का आयोजन एकता कमेटी द्वारा विगत कई वर्षों से किया जा रहा है।
 
जिसमें श्री राम जन्म के जीवन यात्रा का संजीव मंचन किया जाता है। जिसमें वृंदावन मथुरा के कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां राधा कृष्ण की लीला, बृज की लठमार होली, फूलों की होली, निधिवन का राधाकृष्ण का मंचन, मोर नाच प्रस्तुत कर कर्ताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। श्रोता भक्ति भाव से ओत प्रोत हो गए। विधायक ने कहा प्रभु श्री राम के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
 
इस अवसर पर एकता कमेटी के अध्यक्ष राहुल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रह्मा कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर शिवराज सिंह पटेल, संजय सिंह, व्यापार मंडल के संरक्षक रामखेलावन गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि मुकेश सिंह, युवा सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश सिंह, अवधेश रावत, अरविंद कुमार सिंह उर्फ निशू सिंह सहित प्रबुद्धजन व कस्बे के भक्तगण मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।