20 नामजद समेत 100 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
भीटी अंबेडकर नगर। भीटी थाना क्षेत्र के कस्बे में विद्युत विभाग की चेकिंग के दौरान मारपीट का मामला सामने आया था। जिसमें उप निरीक्षक ओमप्रकाश राय की तहरीर पर 20 नाम जद और 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।
भीटी व्यापार मंडल के पदाधिकारी प्रदीप गुप्ता निवासी भीटी के नेतृत्व में पूर्णवासी ग्राम दिलावलपुर जगराम साहू ग्राम भीटी श्याम जी मोदनवाल भीटी रविकांत पुत्र दूधनाथ निवासी भीटी दिनेश कुमार पुत्र राधेश्याम भीटी अनूप यादव रानीपुर अंकुर शर्मा पुत्र राजाराम पंकज निषाद पुत्र अच्छे लाल भीटी नाउ का पूरा छोटू पुत्र विधायक निवासी भीटी बचऊ शर्मा निवासी डिहवा भंडारी निवासी भीटी दुर्गेश पुत्र दिलीप नाई का पूरा अनूप शर्मा पुत्र विजय बहादुर शर्मा नंदलाल निवासी भीटी बाजार अनूप शर्मा पुत्र विजय बहादुर रमेश तिवारी पुत्र महिपाल तिवारी निवासी टेमा तथा 100 से अधिक नाम पता अज्ञात पुरुष व महिलाएं एक समूह के रूप में भीटी बाजार की तरफ से पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए समूह के रूप में आते हुए दिखाई दिए उनके इस कृति से आने-जाने वाले राहगीरों का मार्ग अवरुद्ध हो गया था जिससे उसके आने-जाने राहगीर व एंबुलेंस आदि फस गई थी।उप निरीक्षक व पुलिस वालों द्वारा ब्लॉक तिराहे पर समझाने बुझाने का प्रयास किया गया तो हमलावर होने लगे तथा नारेबाजी करते हुए सभी लोग थाने पहुंच गए उनके इस कृति से थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई में बाधा उत्पन्न हुई।
इनका कृत्य धारा 147 341 352 353 283 आईपीसी का दंडनीय अपराध माना गया है। जिनकी तहरीर उप निरीक्षक ओमप्रकाश राय द्वारा दिया गया है(जिसमें प्रमुख रूप से प्रदीप गुप्ता पूर्णवासी जगराम साहू श्याम जी मोदनवाल रविकांत दिनेश अनूप यादव अंकुर शर्मा पंकज निषाद आकाश गुप्ता ताजू दिलीप छोटू बचाऊ शर्मा भंडारी दुर्गेश अनूप शर्मा नंदलाल चाय वाले महेंद्र कुमार रमेश तिवारी और 100 अज्ञात के खिलाफ भीटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Comment List