मौरंग लदा डंपर रेलिंग तोड़ नदी में गिरा।

उन्नाव में मौरंग लदा डंपर रेलिंग तोड़ नदी में गिर गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि परिचालक घायल हो गया। पुलिस ने क्रेन से नदी में गिरे डंपर को बाहर निकलवाया है।

मौरंग लदा डंपर रेलिंग तोड़ नदी में गिरा।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव। बिहार थानाक्षेत्र के बैजुआमऊ गांव के पास सुबह एक डंपर चालक मौरंग लादकर लखनऊ जा रहा था। इसी दौरान डंपर अनियंत्रित होकर लोन नदी के पुल पर बनी रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे नदी में गिर गया। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई

जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुँची बिहार पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी भेजा है। घायल परिचालक को इलाज के लिये भर्ती कराया है। पुलिस ने क्रेन से नदी में गिरे डंपर को बाहर निकलवाया है।

 बता दें कि फतेहपुर जिला के थाना बकेवर ग्राम टिकरा निवासी घसीटे (27) पुत्र स्माइल डंपर चालक है। वह अपने साथी परिचालक संतोष कुमार (25) पुत्र दुर्गा प्रसाद के साथ सुबह डंपर में मौरंग लेकर लखनऊ जा रहा था।

कानपुर सागर हाइवे पर ट्रकों की भिड़ंत Read More कानपुर सागर हाइवे पर ट्रकों की भिड़ंत

बिहार थानाक्षेत्र के बैजुआमऊ के पास पहुंचा तभी लोन नदी के ऊपर बने पुल पर डंपर अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नीचे नदी में गिर गया। हादसे में घसीटे की मौके पर ही मौत हो गई और संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया।

New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास Read More New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास

मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों ने नदी में डंपर देखा तो हादसे की जानकारी बिहार थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संदीप शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक चालक के शव को बाहर निकाल मोर्चरी भिजवाया।

रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई Read More रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई

वहीं घायल संतोष को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मोबाइल नंबर के आधार पर डंपर मालिक और मृतक घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई है। पुलिस ने क्रेन से डंपर को बाहर निकलवाकर आवश्यक कार्यवाही की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel