आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 210 लीटर अवैध शराब बरामद,दो व्यक्ति गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 पुरवा मय हमराह व थाना मौरावां पुलिस स्टाफ के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत ग्राम लोकइया खेड़ा कस्बा मौरावां व बछौरा मे मुखबिर ख़ास की सूचना पर एकबारगी दबिश देते हुए 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी।
01अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता अनीता पत्नी कमलेश निवासी लोकइया खेड़ा कस्बा मौरावां थाना मौरावां उन्नाव को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
अन्य कार्यवाही में आबकारी टीमों द्वारा संदिग्ध ग्रामों/स्थानों चोटिहा, सकहन राजपूतान, परागेखेड़ा, अचलगंज, अटवाबैक, बेल्थरा में दबिश के दौरान 7 अभियोग पंजीकृत कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए 160 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी व मौके पर 300 किग्रा लहन नष्ट किया गया।
Comment List