रायबरेली नहर कटने से कई बीघे फसल जलमग्न

रायबरेली नहर कटने से कई बीघे फसल जलमग्न

 

डलमऊ रायबरेली
     
बेला पोषक नहर में कटान हो जाने की वजह से यहां पर सैकड़ों बीघे फसल जलमग्न हो गई वहीं पर गर्मी के मौसम में पानी के लिए मची हुई त्राहि-त्राहि के बीच लाखों मीट्रिक टन पानी बर्बाद हो गया जहां पर खेतों की सिंचाई के लिए इस समय पानी की अत्यंत आवश्यकता है वहीं पर कटान होने की वजह से आसपास के इलाके में जलभराव हो गया

 खरगपुर कुर्मियाना इमलिहा ताल के पास हुई कटान की वजह से तालाब पूरी तरह से जलमग्न हो गया डलमऊ पंप नहर के निकली हुई भेला पोषक नहर में खड़कपुर कुर्मियाना के पास शनिवार देर रात को कटान हो गई कटान हो जाने की वजह से आसपास के इलाके में बड़ी मात्रा में पानी भर गया जिससे कटान के आगे के गांव तेरुखा हीगा मऊ बालीपुर कटघर सहित कई दर्जन गांव के किसानों के लिए पानी बंद हो गया

 किसान नेता मनोज यादव सुशील यादव महेंद्र पटेल ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा शनिवार सुबह माइनर से पानी रिसाव की जानकारी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया लिहाजा देर रात को कटान हो गई जिससे लाखों मीट्रिक टन पानी बर्बाद हो गया किसान नेताओं का आरोप है कि आए दिन नहर में कटान होने की वजह से जहां पर किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है वहीं पर विभाग के आर्थिक हानि भी होती है 

इस समय धान की बेहन में पानी की आवश्यकता है कहीं कहीं पर धान की रोपाई भी शुरू हो रही है ऐसे में कटान हो जाने की वजह से किसानों के पास पानी की समस्या खड़ी हो गई हद तो तब हो गई जब उच्च अधिकारियों को जानकारी के बावजूद भी अभी तक पठान को सही नहीं कराया गया है यहां तक की क्षेत्रीय सीीपाल ने मौके पर जाकर भी स्थिति का जायजा नहीं लिया है सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही कठिन को बंद करके पानी की आपूर्ति चालू की जाएगी

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।