चुने हुए प्रतिनिधि नदारत सीवर लाइन के टेंडर में जल बोर्ड और एमसीडी द्वारा किया गया बड़ा उलटफेर
प्रेम नगर में पानी की गंभीर समस्या जनता परेशान
स्वतंत्र प्रभात
दिल्ली-प्रेम नगर
दिल्ली के विधान सभा पटेल नगर के प्रेम नगर में पानी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। ध्यान रहे यह वही प्रेम नगर है जहां आज से कुछ महीने पहले पानी की समस्या न के बराबर थी लेकिन आज सब प्याऊ से पानी भरने को मजबूर है जबकि वहीं जितने भी फिल्टर प्लांट लगे है उनको पानी की कोई कमी नहीं जिससे उनका कारोबार धडल्ले से फल फूल रहा है।
इस गंभीर समस्या को देखते हुए टीम फाटक संघर्ष समिति के अध्यक्ष एस के चौबे ने आज जल बोर्ड का घेराव करने का निर्णय लिया जिसके दबाव में दिल्ली जल बोर्ड ने अधिशासी अभियंता और कनिष्ठ अभियंता मौके का दौरा कर प्लम्बर और मजदूर लगाकर सभी वाल्व व पाईप लाईन को चेक करवाने का कार्य शुरू कर दिए।
दूसरा मामला प्रकाश में आया कि कलिंगा चौक से लेकर नेपाली मंदिर तक एक नए सीवर को डालने का कार्य शुरू हुआ जिसको 180 दिन में पूरा करना था लेकिन 16 महीने बाद भी कार्य पूरा नहीं हुआ। अभी तक जल बोर्ड द्वारा न सीवर का काम ही पूरा किया गया न तो एमसीडी द्वारा सड़क ही बनाया गया।
जिसको लेकर आज टीम फाटक संघर्ष समिति ने एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए। ज्ञापन दिए जाने के दौरान एमसीडी के उपायुक्त कुमार अभिषेक ने इस कार्य को प्राथमिकता से कराने का आश्वासन दिए
क्षेत्र की जनता ने क्षेत्रीय समस्याओं के निदान के लिए लगातार प्रयासरत टीम फाटक संघर्ष समिति के प्रयास को सराहा
Comment List