राष्ट्रीय पोलियो अभियान सफल बनाने को लेकर बैठक का आयोजन , एसडीएम ने दिये दिशानिर्देश

राष्ट्रीय पोलियो अभियान सफल बनाने को लेकर बैठक का आयोजन , एसडीएम ने दिये दिशानिर्देश

 

पलिया कलां खीरी। 

     शनिवार को तहसील सभागार में उप जिला अधिकारी कार्तिकेय सिंह  की मौजूदगी में तहसील टास्क फोर्स पल्स पोलियो कार्यक्रम की बैठक संपन्न हुई। 
 
जिसमे राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिनांक 28 .5. 2023 को बूथ दिवस के दिन अधिक से अधिक 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य ,पिलवाने के निर्देश उप जिलाधिकारी द्वारा सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए गए।
 
   बैठक में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ भरत सिंह द्वारा  कार्यक्रम की सफलता के लिए अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई। वैक्सीन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए समय को प्रातः 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक का रखा गया है प्राथमिकता के तौर पर नवजात शिशुओं पर दवा पिलवाने का अधिक से अधिक जोर रहेगा ।बैठक में काउंसलर अंकित दीक्षित द्वारा कार्यक्रम के बारे में बताया गया की कार्यक्रम में 101 टीमें बनाई गई हैं जिसमें 202 वैक्सीनेटररो को प्रशिक्षित किया गया है। 

            88 टीमें व 13 ट्रांजिट टीमें एक मोबाइल टीम बनाई गई है । बूथ  दिवस के दिन 136 बूथ बनाए गए हैं। कार्यक्रम की देखरेख के लिए 27 पर्यवेक्षक 5 सेक्टर पर्यवेक्षक लगाए गए हैं।बैठक में हेल्थ पर्यवेक्षक शिवलाल डब्ल्यूएचओ ब्लॉक मॉनिटर धर्मेंद्र श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी तहसीलदार पलिया, नायब तहसीलदार पलिया, क्षेत्राधिकारी पलिया बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड  विकास अधिकारी आदि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस   जांच में एकता के हत्यारे के निकले एक दर्जन लड़कियों से संबंध, रिमांड पर लेने की तैयारी में कमिश्नरेट पुलिस 
कानपुर। यहां के बहुचर्चित एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी जिम ट्रेनर के एक...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।