बीमारी के चलते 70 साल की हथिनी की हुई मौत 

बीमारी के चलते 70 साल की हथिनी की हुई मौत 

स्वतंत्र प्रभात
 
उन्नाव/पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव तौरा में एक पालतू हथिनी की बीमारी के चलते मौत हो गई। हथिनी की उम्र 70 साल के करीब थी। हथिनी की मौत के बाद उसके मालिक ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। हथिनी का नाम अनारकली था। क्षेत्र के गांव तौरा निवासी करुणा शंकर तिवारी की ये पालतू हथिनी थी। हथिनी की तबियत काफी दिनों से खराब थी। हथिनी की मौत से गांव के लोग दुखी है। हथिनी को देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई।
 
वन विभाग की टीम ने हाथी को गृह स्वामी की सहमति से हाते में ही उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। पुरवा कोतवाली के गांव बेहटा निवासी प्रसादी धोबी के यहां 20 साल की उम्र में ये हथिनी उनको शादी में तिलकोत्सव में मिला था। हथिनी की देखभाल देशराज हथवाला करता था। हथिनी की मौत पर गांव के लोगों का कहना है। गांव वालों ने बताया कि गांव की शान खत्म हो गई। वहीं परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel