
गांव में पानी पाइप लाइन बिछने से चकरोड व खड़ंजो का हालत हुआ बद से बदतर
पानी पाइप लाइन बिछाने वाले खुदे गड्ढों की नहीं करा रहे सही मरम्मत
स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ब्लॉक जहांगीरगंज में पानी पाइप लाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है मशीनों द्वारा सड़कों के किनारे एवं गांव में खड़ंजो एवं चकरोडो के किनारे खड़ंजो को उखाड़ कर एवं गड्ढे खोदकर पाइप डालने का कार्य रायपुर बेलवाडांडी बड़ागांव योगीपुर ऐनवा आदि गांव में तेजी से चल रहा है।
लेकिन पानी पाइप लाइन बिछाने के उपरांत लेबर गड्ढों को सही तरीके से पाट नहीं रहे हैँ न ही उस पर दोबारा खड़ंजा लगा रहे हैं जिससे चकरोड एवं खड़ंजों के किनारे जहां पाइप डाली गई है वहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे यात्रियों एवं वाहनों को चलने में दुश्वारियां हो रही हैँ जबकि ब्लॉक पर मीटिंग के दौरान प्रधानों को भरोसा दिलाया गया था ठेकेदारों द्वारा खुदे हुए गड्ढों की पूरी तरीके से मरम्मत कराई जाएगी जहां मरम्मत न कराई जाए वहां प्रधान लिखित न दें ग्रामवासियों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि गांव में खोदकर छोड़े जा रहे गड्ढों को अविलंब सही कराया जाए वैसे पहले से ही रास।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List