
निर्माणाधीन पीएम आवास के 5 मंजिली इमारत से गिरा मजदूर, हुई मौत
On
स्वतंत्र प्रभात
जमशेदपुर- बिरसानगर थाना क्षेत्र में पीएम आवास योजना से बन रही पांच मंजिली इमारत में काम करने के दौरान नीचे गिर जाने से पलामू डालटनगंज के रहने वाले मजदूर रंजीत गुप्ता (35) की शुक्रवार को मौत हो गयी. घटना के बाद टीएमएच से शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. घटना की जानकारी पाकर रंजीत के परिवार के लोग भी पहुंच गये हैं.
और घटना की लिखित शिकायत बिरसानगर थाने पर जाकर की है. रंजीत के बारे में बताया गया कि वह सेंट्रिंग करने का काम करता था. घटना के समय उसका एक और भाई साथ में ही काम कर रहा था. उसने ही रंजीत को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया था. यहां पर इलाज के क्रम में ही रंजीत ने दम तोड़ दिया था.
इसके बाद परिवार के लोग डालटनगंज से शनिवार को पहुंचे उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया. इधर घटना के बाद शहर पहुंचे रंजीत के परिवार के लोगों ने पीएम आवास बनानेवाले ठेकेदार पर ही लापरवाही से काम करवाने का आरोप लगाया है. कहा कि अगर सुरक्षा से संबंधित सभी सामान उपलब्ध होता तो रंजीत के साथ इस तरह की घटना नहीं घटती.
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Mar 2023 22:25:31
संसार में इंसानियत और रूहानियत के संगम की नितान्त आवश्यकता है जब आत्मा, परमात्मा को जानकर अर्थात् रूहान से जुड़कर...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List