
प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य के प्रयास से मिला छात्रा का अंकपत्र
स्वतंत्र प्रभात
आलापुर अम्बेडकरनगर: एमआर फैजाने हलीम इंण्टर कॉलेज देवरिया लाला जहांगीरगंज अम्बेडकर नगर के प्रबंधक हाफिज अब्दुल समी एवं प्रधानाचार्य खदीजा खातून के प्रयास से छात्रा का बना अंकपत्र, विद्यालय के स्टाफ ने मनायी खुशी आपस में बांटी गयी मिठाईयां, प्रबंधक हाफिज अब्दुल समी ने बताया कि विद्यालय की एक छात्रा जिनका नाम अंशिका पांण्डेय है जो की 2021 मे प्रमोट हुई थी जिनका रिजल्ट नेट पर चढ़ नहीं पाया था,जिसको लेकर विद्यालय पर जांच टीम गठित हुई थी , हमारे ऊपर एफ आई आर भी दर्ज हुआ था, प्रबंधक और विद्यालय के प्रधानाचार्य खदीजा खातून के प्रयास से छात्रा को इंसाफ दिलाया गया, और मार्कशीट बनवायी गयी, और नेट पर भी चढ़ गया है, प्रधानाचार्य द्वारा छात्रा को बार-बार आश्वासन दिलाया जा रहा था, एमआर फैजाने हलीम इंण्टर कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए बोर्ड से लेकर हाईकोर्ट तक का चक्कर लगाकर बच्ची को न्याय दिलाया।
प्रबंधक व प्रधानाचार्य का प्रयास रहा की बच्ची का 1 दिन का भी समय नुकसान न हो, वही हुआ इस बार छात्रा का इंण्टर की परीक्षा कराई जाएगी।इस मौके पर वकील अहमद, कल्पना, अब्दुररब, शशि कला, अलमगीर, राम आशीष, अब्दुल अजीम, अब्दुल हादी, वसुधा, हस्सान, हबीबा खातून आदि अध्यापक मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List