बच्चों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की समझ विकसित करने के लिए एक्स्पोज़र विजिट आयोजित

बच्चों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की समझ विकसित करने के लिए एक्स्पोज़र विजिट आयोजित

स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकरनगर। शिक्षा क्षेत्र कटेहरी के परिषदीय विद्यालय के बच्चों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की समझ विकसित करने के लिए एक्स्पोज़र विजिट खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी सबिस्ता प्रवीन के दिशा निर्देशन में आयोजित हुई।इसके अंतर्गत बच्चों के समूह को विकासखंड के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित संस्थानों को देखने समझने का अवसर मिल रहा है।बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। परिषदीय स्कूलों के कायाकल्प अभियान, स्मार्ट क्लास सहित अन्य माध्यमों से बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है।उक्त के क्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की समझ पैदा करने के लिए परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को एक्सपोजर विजिट कराया जा रहा है।इससे परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के बीच तर्क,चिंतन और कल्पना आधारित प्रश्नों पर उनकी समस्या का समाधान हो रहा है। उक्त के क्रम में सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी  कटेहरी सबिस्ता प्रवीन एवं ऐआरपी मनीष कुमार संकुल शिक्षक मनोज तिवारी एवम ब्लॉक तकनीकी सहायक सत्येंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में बच्चों को मिझौड़ा चीनी मिल ले जाकर चीनी मिल से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया गया। बच्चों को मिझौडा चीनी मिल के बारे में संपूर्ण जानकारी नीरज कुमार सिंह के द्वारा प्रदान की गई।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel