
सोनावा में अब भारत सरकार के इंडियन आयल कंपनी द्वारा पेट्रोल पंप खोला गया है
सोनावा के आसपास के लोगों की सहूलियत के लिए यह एक बड़ा कदम है
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर। मिझौडा यादव नगर क्षेत्र के आसपास के लोगों को वाहन ईंधन के लिए दूर का सफर नही तय करना होगा। सोनावा में अब भारत सरकार के इंडियन आयल कंपनी द्वारा पेट्रोल पंप खोला गया है।
मां शारदा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का गुरुवार को भव्य उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि इंडिया आयल के सेल्स आफिसर आदर्श सचान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर सभी क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं देते कहा कि सोनावा के आसपास के लोगों की सहूलियत के लिए यह एक बड़ा कदम है।
पेट्रोल पंप संचालक कृपा शंकर वर्मा व शारदा बर्मा ने कहा कि कंपनी की गुणवत्ता और विश्वास को अंगीकार करके ग्राहकों की सेवा ही मेरा ध्येय है। इस मौके पर पूर्व विधान सभा प्रत्याशी गोशाईगंज
राम सागर वर्मा , जिला पंचायत सदस्य रोली वर्मा, पूर्व प्रधान सोनावा हरिशंकर वर्मा दिग्विजय पटेल व ग्राम प्रधान सोनावा अमित सिंह, जलकर प्रभारी नगरपालिका गोशाईगंज शिवशंकर बर्मा,भट्ठा मालिक गौरी शंकर वर्मा , आत्माराम पटेल प्रधान बसोहरी,सत्यवान सिंह, अटवाई प्रधान जय प्रकाश पटेल जी क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List