छात्रा ने कमरे में नही लगाई झाड़ू पोछा तो प्रिंसिपल ने बेरहमी से लात चप्पलों से की धुनाई
अभी सेंट जेवियर्स कॉलेज में घटी एक छात्रा की घटना शांत भी नही हुआ कि दूसरा छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया
अंजुमन गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल के विरुद्ध पडरौना पुलिस त्वरित कार्रवाई नहीं की तो छात्र संघ करेगा आंदोलन
कुशीनगर।पडरौना नगर में अभी सेेंट जेवियर्स स्कूल के तीन मंजिल छत से एक छात्रा की कूदने की घटना शांत भी नहीं हुआ कि इसी शहर में दूसरा मामला छात्रा द्वारा झाड़ू नही लगाने पर विद्यालय के बच्चों के सामने घसीट कर मारने पीटने की घटना सामने आ गई। पडरौना नगर में स्थित अंजूमन गर्ल्स स्कूल के प्रिंसपल द्वारा स्कूल में झाड़ू पोछा लगवाने के लिए छात्रा को बुरी तरह से घसीट घसीट कर हाथ लात से पीटने का गंभीर मामला प्रकाश में आया हैं। पीड़ित छात्रा ने कोतवाली थाना पडरौना को तहरीर देकर 24 घंटे में कार्यवाही की मांग की हैं।
पीड़ित छात्रा शाहीन परवीन पुत्री खुशबुद्दीन गायत्री नगर पडरौना द्वारा 28 नवंबर को पुलिस को दी गई तहरीर में बताई हैं कि सोमवार को अंजुमन गर्ल्स स्कूल पडरौना में कक्षा 8 में पढ़ रही थी तभी विद्यालय के प्रधानाचार्य राबिया खातून क्लास में आई और सभी छात्राओं को कमरे में झाडू लगाने के साथ कूड़ा फेकने के लिए बोली, जिस पर छात्रा शाहीन परवीन की एक सहेली साबेया खातून पुत्री सेराजुद्दीन के द्वारा झाड़ू लगाने और कूड़ा उठाने से मना किया तो प्रधानाचार्य आग बबूला हो गई और मेरी सहेली को क्लास में हाथ और डंडे से मारा पीटा गया प्रधानाचार्य को इससे भी जी नही भरा तो सारे बच्चों के सामने क्लास से घसीट कर बाहर निकाली सभी छात्रों के सामने डंडे, लात, चप्पल से बुरी तरह से पिटाई की। इसके साथ विद्यालय से बाहर निकाल कर जीवन बरबाद करने की भी धमकी दे डाली। इस तरह प्रधानाचार्य के दबंगई तानाशाही रवैया से विद्यालय के सभी छात्राएं दहशत में पढ़ाई पूरी कर रही हैं। पीड़ित छात्रा ने पुलिस से कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं। विद्यालयो में हो रही घटना से बच्चों के अभिभावकों के मन मस्तिष्क झकझोर कर रख दिया है। वही छात्र संघ द्वारा पुलिस को चेताया गया है कि छात्रा शाहीन परवीन की तत्काल प्रभाव से पुलिस कार्यवाही नही करती हैं तो छात्र संघ कॉलेज गेट पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
Comment List