निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की विशेष तिथि आज

पुनरीक्षण अभियान की मानिटरिंग करेंगे जिम्मेदार अफसर

निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की विशेष तिथि आज

जनपद के बूथ वाले सभी स्कूल सुबह 10 से 4 बजे तक खुलेंगे

पडरौना, कुशीनगर। अपर जिलाधिकारी (वि0 रा0) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानसार अर्हता तिथि 01-01-2023 के आधार पर विधान सभा के फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य 9 नवंबर से शुरू हो चुका है। आयोग के अनुसार 26 नवंबर (शनिवार) को विशेष अभियान की तिथि नियत की गयी है। उक्त तिथि पर सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने नियत मतदेय स्थलों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहेगें तथा दावे व आपत्तिया तथा फार्म-6, 6ए, 6बी, 7 एवं 8 प्राप्त करेगें। बताया कि उक्त विशेष अभियान के दिन समस्त उप जिलाधिकारी व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाइजर द्वारा भी बूथों का भ्रमण किया जायेगा। भ्रमण के दौरान यदि बूथ लेवल अधिकारी, अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विविध कार्यवाही की जायेगी। 26 नवंबर को जनपद के समस्त शिक्षण संस्थान एवं अन्य संस्थान जहाँ मतदेय स्थल स्थापित है, खुले रहेगें।
श्री वर्मा ने बताया कि अर्हता तिथि एक जनवरी 2023 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गयी हो अथवा पूर्ण हो रही हो और उनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नही हो पाया है, वह अभियान तिथि को मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर निर्वाचक नामावली में अपना नाम शामिल करवाने के लिए फार्म-6 मतदाता सूची में आधार नम्बर लिंकिंग के लिए फार्म-6बी, मतदाता सूची से किसी प्रविष्टि के अपमार्जन के लिए फार्म-7 तथा किसी प्रविष्टि को शुद्ध कराने, डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाने, स्थान परिवर्तन के लिए फार्म-8 भर कर बीएलओ के पास जमा कर सकते है अथवा आयोग के वेबसाइट के माध्यम से स्वयं आनलाईन आवेदन कर सकते है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel