बरही में आयोजित हुआ जनजातीय गौरव दिवस समारोह

 खितौली त्रिगड्डे पर होगी भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित

बरही में आयोजित हुआ जनजातीय गौरव दिवस समारोह

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
 
विजयराघवगढ़ विधानसभा के बरही में बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय समाज के संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से जनजातीय गौरव दिवस पर अनुसूचित जनजातीय महाकुंभ का आयोजन किया गया ।
 
 
 
कार्यक्रम में जनजाति वर्ग के लगभग 40 हजार भाई बहनों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक रहें । इस दौरान आदिवासी संस्कृति के लोक संगीत नृत्य, नाट्य, गायन-वादन के तहत विभिन्न प्रकार के लोकगीत, आदिवासी नृत्य, कर्मा जैसे क्षेत्रीय लोक कला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
 
 
 
दिन भर चलता रहा जिससे विद्यायक संजय पाठक ने भी कलाकारों के साथ मृदंग लेकर नृत्य किया इस दौरान डिडोरी, मंडला,दमोह, उमरिया ,कटनी की टीमों में अपनी प्रस्तुति दी। आदिवासी समाज के प्रमुख वक्ताओं ने आयोजन एवं समाज के इस वृहद आयोजन पर प्रकाश डाला 
 
 
 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संजय पाठक ने कहा कि देश के नरेंद्र मोदी ईश्वर के भेजे हुए दूत है। उन्होंने जनजाति समाज की भावनाओं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मानने का फैसला लिया। 
 
 
 
इस क्षेत्र का प्रधान सेवक होने के नाते आपका वंदन अभिनंदन करता हूं, बरही के स्टेशन रोड पर खितौली त्रिगड्डे पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित कराने का निर्णय लिया है। जल्द भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी।
 
 
 स्वतंत्रता आंदोलन में आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा । आप सभी जनजाति भाइयों से आग्रह है अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, जिससे आपके बच्चें जीवन में तरक्की करते हुए
 
 
 ऊंचे स्थान पर पहुंचे। मेरा जन्म भी भट्टा मोहल्ला में कोल आदिवासी समाज के बीच हुआ है जिनके बीच पैदा हुआ, पला बढ़ा,खेला उनके जीवन की कठिनाइयों को जानता हूं,।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024