23वीं अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन कम्प्यूटर प्रतियोगिता का आयोजन

23वीं अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन कम्प्यूटर प्रतियोगिता का आयोजन

 

 


मसौली बाराबंकी। 


दसवीं वाहिनी पीएसी प्रांगण में बुधवार को  23वीं अन्तर वाहिनी पीएसी मध्य जोन कम्प्यूटर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारम्भ सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने फीता काटकर किया ।

           खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली सभी टीमों के टीम मैंनेजर/खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन व खेल भावना के प्रति जागरूक करते हुए उत्साहित किया गया एवं बताया गया कि आधुनिक समय में कम्प्यूटर हमारे दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। आजकल हर कार्यालय में कम्प्यूटर का उपयोग हो रहा है चाहे वह निजी हो या सरकारी जैसे कृषि, डिजाइनिंग, मशीनरी बनाने,रक्षा व कई अन्य क्षेत्रों में किया जा रहा है। इन सबसे बढ़कर कम्प्यूटर ने पूरी दुनिया में क्रांति ला दी है। 

          कम्प्यूटर प्रतियोगिता के प्रारम्भ होने से पूर्व मेजबान टीम 10वीं वाहिनी पीएसी के कप्तान आरक्षी रवि शंकर त्रिपाठी द्वारा उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली पीएसी मध्य जोन की 02वीं,10वीं,11वीं, 25वीं, 26वीं, 27वीं, 30वीं, 32वीं एवं 35वीं वाहिनी पीएसी के सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में सच्ची खेल भावना से खेलने हेतु शपथ दिलाया गया।

           तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कम्प्यूटर से संबंधित लिखित व प्रयोगात्मक व्यक्तिगत व सामूहिक स्पर्द्धाओं का आयोजन किया जाना है, जिसमे प्रत्येक वाहिनी की टीम से दो-दो खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

        इस अवसर पर सहायक सेनानायक  अरशद जमाल सिद्दीकी, शिविरपाल  न्याज अहमद काजमी, सूबेदार मेजर  राजपति यादव, उपनिरीक्षक परिवहन  धर्मेन्द्र कुमार यादव, सहायक शिविरपाल  दिनेश कुमार पाण्डेय एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी  उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel