डाॅ.नीतेश के नेतृत्व में नीसू सिंह ने थामा राजद का हाथ-

डाॅ.नीतेश के नेतृत्व में नीसू सिंह ने थामा राजद का हाथ-

स्वतंत्र प्रभात भागलपुर : चुनावी बिगुल बजते ही राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो चुकी है। एक- दूसरे को मात देने के लिए पार्टी व दल खुद को मजबूती के साथ चुनावी मैदान में पेश करने के लिए मजबूत और स्वच्छ लोगों को अपनी-अपनी पार्टी व दल का झंडा थमा रहे हैं। इन दिनों कोसी स्नातक निर्वाचण


स्वतंत्र प्रभात

भागलपुर : चुनावी बिगुल बजते ही राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो चुकी है। एक- दूसरे को मात देने के लिए पार्टी व दल खुद को मजबूती के साथ चुनावी मैदान में पेश करने के लिए मजबूत और स्वच्छ लोगों को अपनी-अपनी पार्टी व दल का झंडा थमा

रहे हैं। इन दिनों कोसी स्नातक निर्वाचण क्षेत्र के संभावित राजद प्रत्याशी डाॅ.नीतेश कुमार यादव कुछ विशेष चर्चा में हैं। वह इसलिए कि एक तरफ वे हर हाल में कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र को जीतकर राजद की झोली में इसे महज इसलिए डाल देने

की हर संभव मेहनत कर रहे हैं कि उन्हें यह विश्वास है कि कोशी स्नातक  कर्मियों  एवं शिक्षक-अधिवक्ता,  प्रोफेसर आदि की मूलभूत समस्याओं का निजात राजद से ही संभव है। वहीं दूसरी तरफ  राजद को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए एक

मूहिम चलाते हुए  वे जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और इसके लिए वे समाज से वैसे निर्भीक,निष्पक्ष और कर्तव्यनिष्ठ समाजसेवियों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ते हुए उसे  राजद में शामिल करा रहे हैं,  जिसकी समाज और पार्टी दोनों को

जरूरत है।इसी क्रम में बुधवार को वे भागलपुर की एक चर्चित महिला समाज सेविका नीसू सिंह, जो निर्भीकता-कर्मठता और  कर्तव्यनिष्ठ के साथ-साथ अपनी बेवाक बोली के लिए जानी जाती हैं,को डाॅ.नीतेश कुमार यादव ने पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय जनता

दल यूवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल के समक्ष राजद में शामिल करा दिया।गौरतलब हो कि नीसू सिंह जस्टिस फॉर विक्टिम फ्रंट की सचिव के साथ-साथ कई ऐसे महिला संगठनों में सक्रिय रही हैं, जो कि पीड़ित व शोषित

महिलाओ के न्याय व इंसाफ के लिए समर्पित है। सन् 2006 में  सुल्तानगंज जिला परिषद के चुनाव में उत्तरी क्षेत्र से भाग्य आजमा चुकी नीसू सिंह अभी तक गैर राजनीतिक महिला थीं,जो अब राजद नेत्री की रुप में जानी जाएंगी।राजद में शामिल

होने को लेकर नीसू सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में राज्य और केंद्र सरकार की नीति और नियति ने यह साबित कर दिया है कि  जात-पात और ऊंच-नीच का भेदभाव किए बगैर गरीब तत्वों को एक साथ लेकर चलने वाली यदि

कोई पार्टी या दल है,तो वह राजद है। उन्होंने बताया कि राजद की विचारधारा ने उन्हें काफी पहले ही प्रभावित किया था,लेकिन वह राजनीति से खुद को दूर कर जनसेवा में विश्वास रखती थी। वैश्विक महामारी कोरोना काल और भाई नीतेश यादव के काम-काज करने के तौर तरीके ने हमें और प्रभावित किया है। तत्पश्चात उन्होंने महसूस किया कि  बगैर राजनीतिक

दल बल के सामाजिक उत्थान संभव नहीं है। उन्होंने पूर्व सांसद बुलो मंडल और कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के संभावित राजद प्रत्याशी डाॅ. नीतेश कुमार यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यदि इनका सहयोग और आशीर्वाद मेरे साथ रहा

तो वह राजद को पूरे जिले में सर्वप्रथम बूथ स्तर पर मजबूत करेंगी। वहीं पूर्व सांसद सह राजद युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल ने नीसू सिंह को बधाई देते हुए आशा प्रकट किया कि जिस तरह वह सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर काम करती रही

हैं,उसी तरह राजनीति में भी बढ़-चढ़कर वह काम करेंगी और महिला संगठन को मजबूत कर राजद को मजबूत करेंगी। मौके पर मौजूद कोशिश नाटक निर्वाचन क्षेत्र के संभावित राजद प्रत्याशी नितेश यादव ने नीसू सिंह को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी

की विचारधारा से जुड़कर वह राजद की मजबूती के लिए  हर संभव काम करेगी। नीसू सिंह के द्वारा राजद का दामन थामने पर भागलपुर राजद खेमें  में  खुशी की लहर है लोग उन्हें इस बात की बधाइयां दे रहे हैं

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel