
लाभार्थियों को स्वावलम्बी, सशक्त व समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास : राज्यमंत्री भानु वर्मा
एक करोड़ 62 लाख 75 हजार रुपये के 4164 सहायक उपकरणों को पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिले
स्वतंत्र प्रभात
उरई जालौन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जी के द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगजन के सशक्तिकरण के लिए केन्द्र सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन विशिष्ट मण्डी कृषि, उत्पादन मण्डी समिति कालपी रोड, उरई में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया शिविर का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत उपक्रम एलिम्को के सहयोग और जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया
सहायक उपकरण के वितरण हेतु आयोजित यह शिविर जनपद का अब तक का सबसे बड़ा शिविर है। मा0 मंत्री जी द्वारा श्रीराम सिंह को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ममता देवी को ट्राईसाइकिल, सुखदेव को कृत्रिम अंग, जायदा को व्हील चेयर, दयाराम को चश्मा, रामदयाल को कृत्रिम दाँत, रामदास को कान की मशीन, मेहर प्रेम को स्मार्ट केन, कामता को व्हील चेयर कमोड युक्त सहायक उपकरण वितरित किये गये। मा0 मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना व एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कराये गये है जिससे दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्राप्त कर उनके जीवन में नया बदलाव के साथ आत्मनिर्भर भी बनेगे।
उन्होने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा निरन्तर जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य रही हैं। उन्होने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं की सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सक्षम व समर्थ है, इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास है केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठजनों एवं एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों का परीक्षण अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर 2021 में किया गया था। कार्यक्रम में एडिप योजना के अन्तर्गत 319 वरिष्ठजन एवं एडिप योजना के अंतर्गत 836 दिव्यांगजन (कुल 1155) लाभार्थीयों को लगभग 1 करोड़ 62 लाख 75 हजार की धनराशि के 4164 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया जिसमें मोटराज्ड ट्राइसाइकिल एडिप के
112, ट्राईसाइकिल एडिप के 426, फोल्डिंग व्हील चेयर एडिप के 77 आर0वी0आई0 के 112 कुल 199, सीपी चेयर एडिप के 5, बैसाखी एडिप के 491 आर0 वी0 आई0 5 कुल 506, वांकिगंस्टीक एडिप के 268 आर0वी0आई0 125 कुल 397, ब्रेलकेन एडिप के 3, रोलेटर एडिप के 7, बी0 टीई0 (कान की मशीन) एडिप के 28 आर0वी0आई0 282 कुल 310, एम एस आई डीकिट एडिप के 7, स्मार्टकेन एडिप के 42, स्मार्टफोन एडिप के 4, एडिएल किट एडिप के 2, सेल फोन एडिप के 2, डेजी प्लेयर एडिप के 1, व्हील चेयर कमोड सहित आर0वी0आई0 के 112, कुर्सी कमोड सहित आर0वी0आई0 के 123, सिलिकोन तकिया आर0 वी0 आई0 के 322, नि ब्रेश आर0 वी0आई0 के 638, स्पाइनल सपोर्ट आर0 वी0 आई0 के 2,
एल एस बेल्ट आर0वी0आई0 के 324, वाकिग स्टिक सीट सहित आर0वी0आई0 के 80, फुट केयर किट आर0 वी0 आई0 के 92, टेट्रापोड आर0वी0आई0 के 76, ट्राइपोड आर0वी0आई0 के 49, वाॅकर आर0वी0आई0 के 109, चश्मा आर0 वी0 आई0 के 104, कृत्रिम दाँत आर0वी0आई0 के 45, कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स एडिप के 89 उपकरण वितरित किये गये। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 घनश्याम अनुरागी,विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, कालपी विधायक
विनोद चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकारी राजेश कुमार यादव, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) विशाल यादव, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) मोतीलाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट कु0 वीरेन्द्र कुमार मौर्य, परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, डीसी एनआरएलएम अवधेश दीक्षित, सी0 एम0 डी0 एलिम्को राजन सहगल, वरिष्ठ प्रबन्धक एलिम्को अनुपम प्रकाश सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List