स्मार्टफोन पाकर खिले आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के चेहरे

स्मार्टफोन पाकर खिले आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के चेहरे

 कल राठ क्षेत्र की 688 आंगनवाडी कार्यकत्रियों को मिलेगा स्मार्टफोन


स्वतंत्र प्रभात 
 

हमीरपुर-पोषण अभियान के अंतर्गत सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी समर्थित वास्तविक समय आधारित निगरानी प्रणाली के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन कुछेछा स्थित राजकीय महाविद्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हमीरपुर  युवराज सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी रहे ।


   इस कार्यक्रम में हमीरपुर विधानसभा  क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत सभी 677 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन का शुक्रवार को विधायक हमीरपुर युवराज सिंह एवं जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी द्वारा वितरण किया गया 


 कल राठ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत सभी 688 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा । इस प्रकार जनपद में कार्यरत सभी 1365 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन दिया जा रहा है।  

        इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बधाइयां देते  हुए विधायक जी ने कहा कि आपके कार्यों को मैंने बहुत नजदीक से देखा है, संकट के समय आप लोगों ने सरकार को पूर्ण सहयोग दिया है  उन्होंने कहा कि लोक कल्याण एवं समाज कल्याण के लिए आपलोग हमेशा खड़ी रहती है


 सदी के सबसे बड़े संकट कोविड-19 महामारी मे गांव-गांव जाकर आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा एवं एएनएम ने जागरूकता एवं घर-घर जाकर कोविड मरीजों की पहचान किया एवं उनके इलाज में सहयोग प्रदान किया  उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर जनपद व प्रदेश को गौरव दिलाने का काम किया है 


 उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन/ तकनीक के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने में आप लोग अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेंगी 
      इस मौके पर जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्टफोन  प्रयोग के लिए ट्रेनिंग दिलाई जाएगी ताकि इसका बेहतर ढंग से उपयोग हो सके । उन्होंने कहा कि इससे कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी तथा कार्यों में तेजी आएगी।

  स्मार्टफोन का प्रयोग अच्छे कार्यों के लिए करें  तकनीक अच्छी चीज है, इसका सदुपयोग करें उन्होंने कहा कि तकनीक से काम करने की क्षमता बढ़ेगी तथा स्मार्टफोन से आपके कार्यों में भी स्मार्टनेस आएगी  कहा कि शासन की नीतियों को धरातल पर लाने में


 भी इसका महत्वपूर्ण उपयोग किया जा सकेगा।इस अवसर पर  मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी विकास ,डिप्टी कमिश्नर एनआरएलएम कमलेश कुमार कटिहार, नगर पालिका परिषद हमीरपुर के चेयरमैन कुलदीप निषाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभय कुमार सागर तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel