सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न।

सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न।

 टीम भावना के साथ कार्य करके जनपद का चहुँमुखी विकास करें अधिकारीगण- सांसद।


 स्वतंत्र प्रभात 

ए .के .फारूखी (रिपोर्टर)

भदोही । 

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक समिति के अध्यक्ष  सांसद, रमेश चंद बिंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर  सांसद/समिति के अध्यक्ष ने कहा कि जिले मे सभी अधिकारी टीम भावना के साथ करके जनपद का चहुँमुखी विकास किया जाए, और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित भी किया जाय और ये भी ध्यान रखा जाय कि कोई भी गरीब असहाय एवं निर्धन व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अछूता न रहने पाये। सांसद ने जिले में खराब सड़कों को मरम्मत कराकर दुरूस्त कराने का निर्देश के अलावा उन्होने अगामी कुछ ही दिनों में प्रारम्भ होने वाले धान खरीद की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु निर्देश दिया है, ताकि किसान भाईयों को कोई दिक्कत न होने पावे।  सांसद ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र जनों को खाद्यान्न समय से उपलब्ध कराने एवं ऐसे निरीह गरीब जिनके पास राशन कार्ड नही है, उन्हें चिन्हित कर राशन कार्ड भी उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। जिले में स्थापित राजकीय नलकूपों का बेहतर ढंग से संचालन करने तथा बार्डर एरिया में होने वाले विकास कार्यो को विशेष निगरानी रखकर समय से पूरा कराये जाने का निर्देश दिया है। सरकार द्वारा चयनित यह आकांक्षी जनपद है। जिले में पिछले साढ़े चार साल में सड़क पुल, पुलिया के निर्माण के साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तमाम विकास कार्य कराये गये है।

 जिससे जनपद वासियों को लाभ मिल रहा है। माननीय सांसद  ने जल निगम समीक्षा के दौरान अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन जिन गाँवो में पेयजल टोटी लगी हुई है उन गांवों का निरीक्षण करवा लें, यदि वहाँ पानी नही आ रहा है तो उसकी आपूर्ति सुनिश्चित करवा लें। यदि आपके पास  बजट नहीं है तो उसका स्टीमेट बनवा कर  अग्रसारित करें जिससे उस कार्य का रिवर्क कराया जाय। माननीय सांसद एवं जिला अध्यक्ष  ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी निर्देश दिया है कि जनपद में तैनात चिकित्सक अपनी के समय  अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। यह भी कहा कि अगर चिकित्सक ड्यूटी के समय अनुपस्थित पाए जाते है तो उनके खिलाफ करवाई की जाय। बैठक में गत बैठक की अनुपालन आख्या से सदन को अवगत कराया गया तत्पश्चात बैठक प्रारम्भ हुई पिछली बैठक के अनुपालन आख्या एवं विभागीय कार्यकमों की प्रगति पर चर्चा की गयी। बैठक का संचालन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत वर्तमान वर्ष का विभागीय परियोजना रिपोर्ट आ गयी है, वर्तमान वर्ष में लाभार्थियों को द्वितीय किश्त एवं तृतीय किश्त हेतु सूडा मुख्यालय को पी0पी0ए0 के माध्यम से कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित कर दिया गया है।

 शिक्षा विभाग के कार्यकमों की चर्चा में निशुल्क पाठय् पुस्तकों, डेªस एवं जूता वितरण समय से करा दिया गया है। उन्होने बताया कि कोविड-19 के पश्चात् उ0प्रा0वि0 खुल गये हैं, एंव नामांकित बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत निःशुल्क पौष्टिक भोजन निर्धारित मीनू के अनुसार प्रदान किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मिड डे मिल योजना में मशरूम को भी शामिल किये जाने की सूचना से अवगत कराया गया। सांसद  ने विभागवार राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, समाज कल्याण के अन्तर्गत छात्रवृत्ति वितरण, पेंशन योजना, प्रोवेशन विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण/शहरी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, गोवंश, टीकाकरण, खाद्य एवं रसद के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, की प्रगति के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी आर्यका अख़ौरी ने बैठक में आये मा0 जनप्रतिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उन्होने कहा कि बैठक में मा0 सांसद द्वारा जो निर्देश दिये गये है, उसे अक्षरशः पालन कराया जायेगा। जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि निर्वाचन नजदीक है, इसलिए विकास कार्यो से जुड़े सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी जिनके द्वारा विकास कार्य कराये जा रहे है, उसमें तेजी लायी जाए और टीम भावना के साथ काम करके समय से विकास कार्यो को पूरा करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्यचिकित्सा अधिकारी संतोष चक, जिला परियोजना निदेशक मनोज कुमार, जिला उद्योग अधिकारी महेन्द्र यादव, कृषि उपनिदेशक अरबिंद कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव, जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय एवं समिति के मा0 सदस्यगण एवं सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।


 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel