राम एवं हनुमान जी के सामने सब हो रहे नतमस्तक - पदम सेन

राम एवं हनुमान जी के सामने सब हो रहे नतमस्तक - पदम सेन

इनायत नगर में आयोजित हुआ कुचेरा एवं मिल्कीपुर मंडलों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह





स्वतंत्र प्रभात

मिल्कीपुर,अयोध्या कोरोना में विदेशों से वेंटिलेटर मंगा कर महामारी को प्राप्त किया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समूचे विश्व में भारत ने सबसे पहले कोविड-19 मशीन का निर्माण किया और दूसरे देशों को भी वैक्सिंग देकर महामारी में सहयोग किया। 

सौ करोड़ों लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। कोरोना से कार्य करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जा रहा है। सभी वर्गों, सभी धर्मो व सभी दलों के लोग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी एवं हनुमान जी के सम्मुख नतमस्तक हो रहे हैं जब लड़ाई चल रही थी तब कहां थे यह लोग।

अयोध्या जनपद की पांचों की पांचों विधानसभा हम जीतेंगे और अयोध्या से पूरे देश को एक संदेश जाएगा। 5 वर्षों तक हमने गरीबों की सेवा करते हुए उनके लिए काम किया है सरकार बदलने पर मंदिर निर्माण का कार्य रुक सकता है। प्रतिदिन 29 किलोमीटर सड़क बनाने का काम हो रहा है। 

यह बातें मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित ऑस्कर केरला पब्लिक स्कूल इनायत नगर के सभागार में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह एवं बूथ संवाद संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं भाजपा जिला प्रभारी पूर्व सांसद पद्म सेन चौधरी ने कही। मंगलवार को मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा के संयोजन में विधानसभा क्षेत्र के मिल्कीपुर एवं कुचेरा भाजपा मंडलों के बूथ प्रभारी एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह रहे समारोह की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी दिनेश पांडे ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जोशो खरोश के साथ प्रदेश में दूसरी बार योगी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव सिंह 


ने मौजूद कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियां बताई और अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने की अपील की। विधायक गोरखनाथ बाबा ने मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं एवं मुख्य अतिथि स्थित विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया। उन्होंने सम्मान समारोह में मौजूद अतिथियों एवं विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

समारोह को पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडे बादल, विधानसभा प्रभारी दिनेश पांडे, जनार्दन मौर्य, राधेश्याम त्यागी, राम मोहन भारती सहित कई भाजपा नेताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने किया। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, मंडल अध्यक्ष कुचेरा अर्जुन सिंह मंडल अध्यक्ष मिल्कीपुर अजय तिवारी जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा एवं बबलू पासी, संतोष सिंह, व्यापारी नेता अरुण गुप्ता, राघवेंद्र सिंह विक्की, विजय चौबे, सुशील मिश्रा, बंटी श्रीवास्तव, राजधर तिवारी, रमेश सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज मिश्रा अर्चना सीमा यादव एवं सुषमा मिश्रा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel