
स्कॉलरशिप की साइट सुचारू रूप से न चलने को लेकर छात्रों ने दिया ज्ञापन
विद्यार्थियों के लिए वज़ीफ़ा पाने हेतु एक ऑनलाइन साइट खोल रखी है।
स्वतंत्र प्रभात
महमूदाबाद-सीतापुर स्थानीय विद्यालयों के सैकड़ों छात्रों ने आज तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी महमूदाबाद को एक ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विद्यार्थियों के लिए वज़ीफ़ा पाने हेतु एक ऑनलाइन साइट खोल रखी है।
जिसके तहत विद्यर्थियों को ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन और फॉर्म आदि भरना होता है लेकिन किसी कारण वश यह साइट बहुत ही स्लो या फिर एरर का मैसेज आ जाता है। सर्वर प्रॉब्लम भी कभी कभी लिखकर आता है जिससे तमाम छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरने में असुविधा हो रही है
इसी असुविधा के कारण ही आज परेशान छात्रों ने महमूदाबाद तहसील पहुंचकर एक ज्ञापन जो संवोधित था सौंप दिया और मांग की कि स्कॉलरशिप की साइट में जो समस्याये आ रही है उनको दूर किया जाए तथा ऑनलाइन आवेदन की डेट्स बढ़ाई जाए। इस अवसर पर नीलू देवी, सूची गौतम, राकेश आदि छात्र उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List