केलॉरेंस दून पब्लिक स्कूल सुभाष चौकी में मनाई गई बाल्मिकी जयंती

केलॉरेंस दून पब्लिक स्कूल सुभाष चौकी में मनाई गई बाल्मिकी जयंती

मंत्री अर्पित चौरसिया रहे, शिक्षक द्वारा सरस्वती वंदना हुई, इं राजुल ने शिक्षक, विधार्थियो को


  स्वतंत्र प्रभात


महोबा । आज बाल्मिकी जयंती शहर केलॉरेंस दून पब्लिक स्कूल, सुभाष चौकी में मनाई गई, जिसमे मुख्य अथिति के रूप में जिला मंत्री इं राजुल मिश्र, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नागर मंत्री अर्पित चौरसिया रहे, शिक्षक द्वारा सरस्वती वंदना हुई, इं राजुल ने शिक्षक, विधार्थियो को


संबोधित करते हुए कहा की आज हम भारत की सांस्कृतिक एकता का दर्शन करते है, जिस भारत का अनुभव करते है, उसे जीवंत और ऊर्जावान बनाने का काम सदियों पूर्व महर्षि बाल्मीकि द्वारा किया गया था भगवान श्री राम के आदर्श भगवान श्री राम के संस्कार आज भारत के


किसी कोने में अगर हम लोगों को एक दूसरे से जोड़ रहे हैं तो इसका बहुत बड़ा श्रेय भी आदि कवि महर्षि बाल्मीकि को जाता है राष्ट्र को मातृभूमि को जो सबसे बड़ा उद्घोष था जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी का जो मंत्र था।

अर्पित द्वारा कहा गया की जो रत्नाकर पर जिस प्रकार वामी लग कर वो वाल्मिकी बने उसी प्रकार आज के समय में जो अज्ञान रूपी बामी है उसको हटा कर विधार्थियो को नए और श्रेष्ठ भारत की कल्पना करना चाहिए। इस कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य देवेंद्र मोहन द्वारा हुआ,एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel