दीवाली से पहले आबकारी विभाग की कच्ची शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही

दीवाली से पहले आबकारी विभाग की कच्ची शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही

आबकारी विभाग व थाना पुरवा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही


स्वतंत्र प्रभात

 उन्नाव/खबर उन्नाव से है जहां दशहरे व दिवाली जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जनपद के आबकारी विभाग ने कच्ची व नकली शराब के खिलाफ कार्यवाही को तेज कर दिया है । यहां आबकारी विभाग जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के आदेशानुसार लगातार विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर सैकड़ो लीटर कच्ची शराब व कई कुंतल लहन नष्ट करने की ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहा है ।


 ताकि त्योहारों के समय किसी भी नकली व कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सके। वही आज आबकारी निरीक्षक  कुलदीप बहादुर सिंह ने अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत आज शहर के काशीराम कालोनी एवं अकरमपुर क्षेत्र में दबिश दी जिसमे एक व्यक्ति 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए


 आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया।वही क्षेत्र संख्या 5 के आबकारी निरिक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने पुरवा थाना व तहसील बीघापुर  के ग्राम भाटमऊ, कटहर व भाटमऊ में तालाब के किनारे, जंगल में व 


 तहसील पुरवा के कस्बा पुरवा व असरन कालोनी में दबिश दी जिसमे दबिश के दौरान कोई अवैध मदिरा की बरामदगी तो नहीं हुई बल्कि ग्राम भाटमऊ में तालाब के किनारे से लगभग 650 kg लहन व 06 भट्टिया नष्ट की गई।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel