प्रशासन ने नही निकलने दी कस्बे में शोभायात्रा, मायूस हुई कस्बेवासी

प्रशासन ने नही निकलने दी कस्बे में शोभायात्रा, मायूस हुई कस्बेवासी

सदस्यों के द्वारा रामलीला मंचन के पात्रों का तिलक व आरती कर मेले का शुभारम्भ हुआ। 



स्वतंत्र प्रभात 


उन्नाव/नवाबगंज।कस्बे में ऐतिहासिक 73वें दो दिवसीय दशहरा मेला का आयोजन रविवार को युवा रामलीला मेला समिति द्वारा किया गया। कस्बा निवासी मेला संस्थापक स्व.भोलानाथ गुप्ता, स्व.विमलेश्वर प्रसाद गुप्ता व स्व.चुन्नीलाल गुप्ता की स्मृति में युवा रामलीला मेला समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष कस्बे में दो दिवसीय दशहरा मेला का आयोजन किया जाता है। जहाँ रविवार शाम को कमेटी सदस्यों के द्वारा रामलीला मंचन के पात्रों का तिलक व आरती कर मेले का शुभारम्भ हुआ। 

वही इस बार कोविड प्रोटोकॉल के चलते मेला कमेटी को प्रशासन द्वारा नगर में शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं मिलने से क्षेत्रवासी मायूस दिखे। रामलीला के दौरान राम रावण युद्ध व रावण वध का मंचन करने के बाद विशेष आतिशबाजी के साथ रावण पुतले का दहन किया गया। दशहरा मेला कमेटी अध्यक्ष अनुज द्विवेदी उर्फ रिंकू ने बताया कि नगर पंचायत नवाबगंज में 73वें दो दिवसीय ऐतिहासिक दशहरा मेले का शुभारम्भ रविवार को 

युवा रामलीला मेला समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा रामलीला मंचन कर रहे पात्रों का तिलक व आरती कर किया गया। जहाँ इस बार ऐतिहासिक दशहरा मेला के दौरान प्रशासन द्वारा शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं प्रदान की गयी। जिससे मेला कमेटी द्वारा रामलीला को भव्य स्वरूप प्रदान करने की तैयारियों पर पानी फिर गया। वही प्रशासन के इस निराशाजनक फैसले से कमेटी व क्षेत्रवासी मायूस दिखे। 

शोभायात्रा पुलिस प्रशासन ने नही निकालने दी।जिससे कस्बे वासियों सहित कमेटी के सदस्यों में काफी नोक झोंक हुई लेकिन पुलिस प्रशासन ने शोभायात्रा कस्बे में नही निकलने दी।जिसके बाद रामलीला कलाकार नगर पंचायत रोड स्थित बारातशाला परिसर रामलीला मैदान पहुंचे। जहां कलाकारों ने रामलीला का मंचन करते हुए सीता हरण के बाद श्रीराम व रावण की सेना के युद्ध का मंचन किया गया। जिसके बाद युद्ध में श्रीराम ने रावण का वध कर युद्ध में विजय प्राप्त करते हुए माता सीता को वापस पाया।

 वही विशेष आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन किया गया। रामलीला मंचन करने वाले कलाकारों में शुभम ने श्रीराम, वैभव श्रीवास्तव ने लक्ष्मण रावण का रमेश सीता का सूरज हनुमान का हीरा कुम्भकर्ण का मेवालाल अक्षयकुमार का शंकरलाल मेघनाथ का मनोज सुखंन वैध का पंकज मिश्रा ने मंचन किया।

 इस दौरान युवा रामलीला मेला समिति से मेला कमेटी अध्यक्ष अनुज द्विवेदी रिंकू उपाध्यक्ष प्रदीप द्विवेदी महामंत्री शुभांक सिंह सहित राजेन्द्र द्विवेदी अनुज सिंह निर्लेश दीक्षित सुशील श्रीवास्तव विशाल श्रीवास्तव पूरन दीक्षित रंजीत वर्मा अखिलेश गुप्ता मनोज मिश्रा राजा गुप्ता शीतु मयंक गुप्ता शामिल रहे। वही रामलीला मंचन से पहले कमेटी पदाधिकारियों व सदस्यों ने रामलीला पात्रों सहित मेले के संस्थापक स्व भोलानाथ गुप्ता स्व विमलेश्वर गुप्ता व स्व चुन्नीलाल गुप्ता को याद करते हुए नमन किया।


 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel