
सदरपुर में बड़ी शान ओ शौकत के साथ मनाया गया ईद ए मिलाद उन नबी
मोहम्मदी निकाला गया जो अपने कदीमी रास्तों से नात खवानी करते हुए
स्वतंत्र प्रभात
पहला सीतापुर तहसीन महमूदाबाद क्षेत्र के कस्बा सदरपुर में हर साल की तरह इस साल भी बड़ी शान- ओ - शौकत के साथ ईद ए मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया गया । जिसमें कदीमी रास्तों को झंडे व लाइटो से सजाया गया हर साल की तरह इस साल बाहर से अंजुमने बुलाई गई सभी अंजुमने कुर्रेशी मोहल्ले से नात पढ़ते हुए झंडे के साथ सांत पूर्वक जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया जो अपने कदीमी रास्तों से नात खवानी करते हुए
बड़े चौराहे से होते हुए गुरखेत के पास रैन मोहल्ले में सभी अंजुमने का इस्तकबाल किया गया। इसके बाद अंजुमने में नात ख्वानी का मुकाबला हुआ मुकाबला के बाद सलीम खान पूर्व प्रधान , लतीफ खां , गुड्डू नेता, रईस रैन , इदरीस, आदि लोगों के द्वारा अंजुमने को इनामात तकसीम किए गए फिर
अंजुमने अपने कदीमी रास्तों से कुर्रेसी मोहल्ले पहुंची जहां पर जुलूस ए मोहम्मदी की कमेटी ने सभी अंजुमनों का इस्तकबाल किया नात ख्वानी का मुकाबला किया गया इसमें कमेटी की तरफ से सभी अंजुमने को इनामात तकसीम किए जिसमें मुन्ना कुर्रेशी , डा युनूस , गुलाम वारिस, जावेद , अलीहसन अंसारी , माबिया प्रधान प्रतिनिधि, अख्तर , नूरैन , आमिर खान आदि लोग मौजूद थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List