लूट डकैती के खुलासे के प्रति नहीं संजीदा दिखी लहरपुर पुलिस

लूट डकैती के खुलासे के प्रति नहीं संजीदा दिखी लहरपुर पुलिस

लहरपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली पुलिस अंधेरे में तीर चला कर बहुत कुछ हासिल करना चाह रहे हैं 


 स्वतंत्र प्रभात 
 

लहरपुर सीतापुर.. बीते रविवार की रात बदमाशों द्वारा नगर के दो मोहल्लों में किया गया तांडव व 5 घरों में लाखों की लूट पूरे जनपद में ही नहीं अपितु प्रदेश की योगी सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है जनपद के पुलिस मुखिया आरपी सिंह भले ही इस घटना को गंभीर मान रहे हो किंतु लहरपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली पुलिस अंधेरे में तीर चला कर बहुत कुछ हासिल करना चाह रहे हैं 


 किंतु घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस किसी भी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है जबकि खुलासे व जांच के नाम पर नगर व क्षेत्र से आधा सैकड़ा नवयुवकों को उठाकर जहां उनसे पूछताछ की जा रही है वहीं सूत्रों की माने तो निर्दोष निकलने पर छोड़ने के नाम पर भारी-भरकम राशि भी वसूली जा रही है गौरतलब है बीते रविवार की रात 1 दर्जन से अधिक असलहा धारी बदमाशों ने नगर के मोहल्ला शाह कुली पुर पूर्व सभासद आलम पुत्र शौकत अली व रामपाल पुत्र हरिशंकर के घर को निशाना बनाते हुए जहां उनके परिजनों से मारपीट की वहीं लाखों रुपए की लूट का भी 

अंजाम दिया वही बदमाशों का तांडव यहीं नहीं थमा नगर के दूसरे मोहल्ले टांडा सालार में पहुंचकर भी जमकर तांडव किया और बंद पड़े रामेश्वर द्विवेदी के घर पर 10लाख के जेवर सहित अन्य लाखों रुपयों की नकदी व सामान की लूटपाट की वही उसी मोहल्ले के निवासी देवी प्रसाद पुत्र ब्रह्मा दिन मोहम्मद अनीस के घर भी लूटपाट की थी वह पड़ोस की महिला कांति देवी को मारकर घायल भी किया तथा मोहल्ले वासियों द्वारा खदेड़े जाने पर हवाई फायर कर 

बदमाश फरार हो गए घटना की गंभीरता को लेकर सोमवार तड़के पहुंचे पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित बिसवाँ क्षेत्राधिकारी सहित चार थानों की फोर्स जनपद की क्राइम ब्रांच टीम लगभग 6 घंटे जमी रही इसके साथ ही घटना की जानकारी मिलने पर  भाजपा विधायक सुनील वर्मा भी पीड़ित परिवारों से जाकर मिले और उन्हें ढांढस बंधाया साथ ही पुलिस अधीक्षक से बात कर घटना को अतिशीघ्र खोलने का निर्देश भी दिया इसके साथ ही 

पूर्व विधायक व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद जासमीर अंसारी ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और प्रशासन से घटना को अतिशीघ्र खोलने की गुजारिश भी की किंतु उन सब के जाते ही लहरपुर पुलिस घटना के अनावरण में जुट गई लेकिन मीडिया को बताने से अब तक बचती रही और घटना को 36 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी लहरपुर कोतवाली पुलिस ढाक के तीन पात की

 तरह ही मामले को अनावरण करने में लगी हुई है। इस संबंध में जब पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव से बात की गई तो उन्होंने बताया पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच में लगी हुई है संदिग्ध व्यक्तियों को दबोचा जा रहा है और पूछताछ की जा रही है अतिशीघ्र घटना का अनावरण किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel