
निश्चिंत मानदेय व नियमितीकरण को लेकर आशा संगिनीयों का जोरदार प्रदर्शन
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर मानदेय भुगतान में लगाया अवैध वसूली का आरोप।
स्वतंत्र प्रभात
रामसनेहीघाट बाराबंकी। विकास खंड दरियाबाद के सीएससी मथुरा नगर के पास चक मनियापुर स्कूल में आशा संगिनी निश्चित मानदेय व नियमतिकरण को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे सौतेले व्यवहार सहित विभिन्न मांग को लेकर एक जुटता का एहसास कराया।
ब्लॉक दरियाबाद सीएचसी की आशा बहु व आशा संगनी द्वारा मानदेय भुगतान में अवैध वसूली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों द्वारा किया जाता है। ब्लॉक अध्यक्ष रेनू ने कहा कि आशा संगिनी को दिए जाने वाला मद टुकड़ों में न दिया जाय,आशा व आशा संगिनी को एएनएम का प्रशिक्षण दिलाकर एनम पद पर समायोजित किया जाय,कार्य के दौरान मृत्यु हो जाने पर कम से कम एक सदस्य को नौकरी व पचास लाख रुपये
आर्थिक सहायता प्रदान की जाये, आशा /आशा संगिनी का गोल्डन कार्ड बनाकर इनके परिवार का भी मुफ्त इलाज किया जाये जैसी कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रेनू सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष अर्चना रावत नीलम शुक्ला, निर्मला देवी, रीना देवी,कुसुम सिंह,माधुरी देवी,सरोज सिंह,सुधा वर्मा,विजय कुमार रावत,नीरज,सहित सभी आशा व आशा संगिनी उपस्थित रही।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List