रामलीला समिति पर गांव के ही लोगों द्वारा किया जा रहा है कब्जा

रामलीला समिति पर गांव के ही लोगों द्वारा किया जा रहा है कब्जा

एसडीएम चुनार रोशनी यादव ने पुलिस को तत्काल कब्जा हटवाने का निर्देश दिया । 


स्वतंत्र प्रभात 
 

सीखड़  चुनार कोतवाली के अंतर्गत प्राचीन रामलीला समिति  सीखड़ द्वारा 15 दिवसीय रामलीला का आयोजन सैकड़ों वर्षों से होता‌ चला आ रहा है। रामलीला समिति के नाम पर भूखंड सुनिश्चित है। 


रामलीला समिति के नाम से राजस्व के अभिलेखों में दर्ज है गांव के कुछ कतिपय लोगों ने रामलीला की  जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है कब्जा धारक रामलीला समिति पदाधिकारियों से मारपीट करने पर आमादा हुए।

 जिसकी सूचना व प्रार्थना पत्र थाना समाधान दिवश में  रामलीला समिति के अध्यक्ष  सौरभ पाण्डेय एवं पदाधिकारियों ने  देकर अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की इस पर एसडीएम चुनार रोशनी यादव ने पुलिस को तत्काल कब्जा हटवाने का निर्देश दिया । 


ताकी बिजया दशमी का मेला अच्छे ढ़ंग हो सके इस मौके पर उमेश चन्द्र पाण्डेय, योगेश्वर त्रिपाठी,अभय शंकर चौबे, अखिलेश त्रिपाठी,मिन्टू त्रिपाठी, ताड़केश्वर मिश्रा, मुकेश तिपाठी आदि लोग रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel