डॉक्टर के गैर जिम्मेदाराना कार्यों से मरीज परेशान ।

आए मरीजों को काफी परेशानीयो का सामना करना  पड़ा ।


स्वतंत्र प्रभात 
 


मुकेश कुमार

सुरियावां भदोही । सोमवार को  सरकारी अस्पताल सुरियावां  में  चिकित्सक डॉ  कलीम अहमद के गैर जिम्मेदाराना रवैए ने करीब आधा दर्जन लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया।दरअसल  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां में सोमवार को इमरजेंसी ड्यूटी में लगाए गए डॉक्टर की अनुपस्थिति से इलाज के लिए आए मरीजों को काफी परेशानीयो का सामना करना  पड़ा ।

 बताते चले की अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महजुदा में तैनात डॉक्टर  नेहा की जगह   चिकित्सक डॉ कलीम अहमद को सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी ड्यूटी के रूप में लगाया गया था,  परंतु बिना बताए वह गायब हो गए।


 मरीज  इंतजार करते रहे किंतु डाक्टर  का कोई अता-पता नहीं चला। परेशान होकर मरीज चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आरबी पाठक के पास गए तो बताया कि इमरजेंसी रूम में कोई डॉक्टर नहीं है। तो उन्होंने मोबाइल से संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला। 


 तत्काल ओपीडी में देख रहे चिकित्सक डा. आनन्द स्वरूप को इमरजेंसी ड्यूटी में कार्य करने के लिए कहा गया। डॉक्टर के आने से मरीजों को काफी राहत मिली। इस संबंध में अधीक्षक उच्चाधिकारी को अवगत करा दिया है।

About The Author: Swatantra Prabhat