बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में रमवापुर राजा अव्वल रहा

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में रमवापुर राजा अव्वल रहा

विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बोल रहे थे


स्वतंत्र प्रभात 
 

बस्ती जिले में बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए खेल का आयोजन किया गया खेलों से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास, आजकल खेलों के माध्यम से पूरे विश्व में अपने साथ साथ अपने देश का नाम रोशन कर रही बेटियां बधाई की पात्र हैं,यह विचार मुख्य अतिथि राधेश्याम वर्मा ने व्यक्त किया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बोल रहे थे


,इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित कर,सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की,सरस्वती वन्दना उच्च प्राथमिक विद्यालय रमवापुर राजा के ममता वर्मा,आँचल राजभर,लक्ष्मी ने सरस्वती वन्दना,स्वागत गीत सन्ध्या राजभर,पायल राजभर ने प्रस्तुत किया, प्रधानाध्यापक घनश्याम पांडेय ने आगन्तुकों का स्वागत किया और कुलदीप सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


50 मीटर दौड़ में समीर पाल बरसाव प्रथम, सूरज रमवापुर राजा द्वितीय, बालिका 50 मीटर दौड़ में सुभावती वरसाव प्रथम, आराध्या मरवटी पांडेय द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में समीर बरसाव प्रथम, दुर्गेश कसैला द्वितीय स्थान पर, बालिका संवर्ग में बरसाव की सुभावती प्रथम रमवापुर राजा की ममता द्वितीय स्थान पर,पूर्व माध्यमिक दौड़ 100 मीटर में कमलजीत कसैला प्रथम, सचिन कसैला द्वितीय, कबड्डी प्रतियोगिता में रमवापुर राजा की सचिन की टीम अव्वल रहे,खो खो में निक्की की टीम अव्वल रहीं,लंबी कूद में सचिन रममापुर प्रथम, कमलजीत कसैला बाबू दूसरे स्थान पर रहे।


कार्यक्रम में दिनेश सिंह,अनिल सिंह,सत्य प्रकाश सिंह,आभा सिंह,मंजूषा पाण्डेय,अनिल सिंह,त्रिलोकी नाथ, जंगबहादुर सिंह,राजकुमार,सगीर मोहम्मद, विपिन मिश्र,संजय सरोज, रामभवन पाल,राम स्वरूप यादव, हिमांशू श्रीवास्तव,नरेंद्र चौधरी, अवधेश सिंह,सर्वेश मौर्य,मायावती, प्रियंका वर्मा, कमला देवी,जमुना देवी,सरिता देवी आदि मौजूद रहीं।


 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel