महिला पत्रकार के साथ हुई अभद्रता और छेड़छाड़ को लेकर सीओ आफिस में दिया प्रार्थना पत्र

महिला पत्रकार के साथ हुई अभद्रता और छेड़छाड़ को लेकर सीओ आफिस में दिया प्रार्थना पत्र

अचानक दो लोगों ने सुनीता को रोक लिया सुनीता देवी गौतम ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है


स्वतंत्र प्रभात 
 

महमूदाबाद-सीतापुर। महमूदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम अचाकापुर मजरे ज़रावन निवासिनी सुनीता देवी गौतम जो पेशे से अपने को पत्रकार बताती है उन्होंने महमूदाबाद स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमे बताया गया है कि गत 3 अक्टूबर को रात के सात-आठ बजे के बीच जब वह अपने घर से रोज की तरह विशेसर की तरफ जा रही थी उधर से घर की तरफ लौटने पर उसी रास्ते पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर इंटर कॉलेज कोठवल के सामने अचानक दो लोगों ने सुनीता को रोक लिया। सुनीता देवी गौतम ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है


 कि जिन लोगों ने उसे रोका था उन्होने उससे कहा कि दौड़ने से पेट कम नही होगा और स्कूल के अंदर चलो अभी देखो पेट कम हो जाएगा, यह भी कहा कि यह चर्बी ऐसे कम नही होगी उसने प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनमें से एक व्यक्ति ने बहुत ही अश्लील व्यवहार किया जिससे सुनीता रोने लगी, सुनीता ने आगे कहा है कि उन लोगो ने कहा कि अभी पाँच पांच हजार देंगे इतना कमा नही पाती होगी, सुनीता ने एक और व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र में कहा  है कि पत्रकारिता को लेकर  अपशब्द व अभद्र टिप्पणी तो की ही गयी साथ ही साथ उसे जाति सूचक गालियां भी दी गयी।

 सुनीता के प्रार्थना पत्र के मुताबिक उस समय एक आरोपित के मकान जिसे गोल बंगला कहा जाता है उसमें दो लोग बैठे थे और जिसमे से एक को वह नही जानती और एक का नाम लेते हुए गावँ का ही बताते हुए उस पर आरोप लगाया गया है कि उसने भी सुनीता पर अश्लील छींटाकसी की और एक ने उसे स्कूल की तरफ खींचने की कोशिश की,   सुनीता ने आगे कहा है कि जिसने स्कूल की तरफ खींचने की कोशिश की उसी ने यह भी कहा कि तुम्हारे पति ज्यादा दिन से तुम्हारे पास नही है


 को लेकर अश्लील शब्दों का प्रयोग किया, सुनीता ने प्रार्थना पत्र में यह भी कहा है कि वह बहुत ही तेज़ी के साथ हाथ छुड़ाकर वहां से भागी, घर आयी और अपनी माँ को पूरी बात बताई। सुनीता ने आगे प्रार्थना पत्र में कहा है कि उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दीं है, और शिकायत न करने की बात भी कही गयी है। सुनीता ने प्रार्थना पत्र में यह भी कहा है कि क्या एक औरत को अपनी ज़िंदगी जीने का हक़ नही है 


उसे यदि न्याय न मिला तो मरने पर मजबूर हो जाऊंगी, उसने कहा कि मेरी मदद की जाए। सुनीता देवी गौतम ने सीओ महमूदाबाद के कार्यालय में व थाना प्रभारी रामपुर मथुरा सहित गृह एवम गोपन विभाग को आई जी आर एस के माध्यम से जो प्रार्थना पत्र दिए है उनमें त्रिभुवन वर्मा पुत्र अज्ञात, जमुना वर्मा व अम्बर पर आरोप लगाये गए है।


 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel