उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

मंगलवार को प्रारंभ हुए सौ दिवसीय शिविर में खाद्य सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। 


स्वतंत्र प्रभात


अम्बेडकर नगर। राजकीय फल संरक्षण द्वारा सौ दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति के युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षित किया गया। मंगलवार को प्रारंभ हुए सौ दिवसीय शिविर में खाद्य सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रशिक्षण शिविर अकबरपुर राजकीय फल संरक्षण कार्यालय में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए जिला उद्यान अधिकारी संजय रस्तोगी ने कहा कि सरकार की इस योजना से पुरूष व महिलाएं प्रशिक्षित होकर स्वरोजगार की ओर उन्मुख होंगी।


उन्होंने कहा कि स्वयं का रोजगार लगाकर स्वावलंबी बनने के साथ-साथ परिवार के पालन पोषण में भी सहभागी बनेंगे। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश दुबे स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में छोटी पूंजी निवेश कर अच्छी आय का माध्यम बन सकता है। कार्यक्रम का संचालन राजकीय फल संरक्षण केन्द्र प्रभारी आर वाई धुरिया ने की।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel