वृद्ध आश्रम बनकटा में स्वस्थ्य शिविर का हुआ उद्घाटन

वृद्ध आश्रम बनकटा में स्वस्थ्य शिविर का हुआ उद्घाटन

अधिकारी डॉ एफ हुसैन एवं डॉक्टर सी एल कनौजिया तथा डॉक्टर राकेश मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया !


स्वतंत्र प्रभात 
 

बस्ती जिले में गैर संचारी रोग एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत डिमेंशिया सप्ताह एवं वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्ध दिवस के  अवसर पर शनिवार को वृद्ध आश्रम बनकटा में स्वस्थ्य शिविर  का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एफ हुसैन एवं डॉक्टर सी एल कनौजिया तथा डॉक्टर राकेश मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया !


मनोचिकित्सक डॉक्टर ए के दुबे द्वारा मनोरोग से ग्रसित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श और दवा वितरित की गई, डॉ रुपेश हलदार द्वारा समान मरीजों मधुमेह तथा हैपर्टेंशन  परीक्षण किया गया और  दवा वितरित की गई, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बनकटा वृद्धा आश्रम में उपस्थित सभी वृद्धों को फल वितरित किया गया!  प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, आनंद गौरव शुक्ला ने अपने विचार रखते हुए कहा हैं 


कि  वृद्धजन हमारी  संपत्ति हैं हमें उनकी देखभाल करना चाहिये और समय समय पर उनके स्वस्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिये इस कैंप में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के साइकेट्रिक सोशल वर्कर राकेश कुमारडिमेंशिया बुढ़ापे में होने वाली एक समस्या है।


 डिमेंशिया में भूलने की बीमारी, सामजिक तौर-तरीके भूल जाना, सोचने-समझने की क्षमता कम हो जाना, समस्याओं को हल करने में कठिनाई होना, लिखने या बोलने में कठिनाई और लगातार खराब निर्णय लेना जैसे कई अन्य लक्षण भी शामिल हैं।  अर्बन हेल्थ से सचिन चौरसिया कार्यक्रम के मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से सत्यम मिश्रा निधि राव एवं संजय जी उपस्थित रहे


 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel