गरीब कल्याण दिवस मेले का किया गया आयोजन

गरीब कल्याण दिवस मेले का किया गया आयोजन

लाभार्थियों व किसानों को को विभिन्न योजनाओं का लाभ  पार्दर्शिता के साथ सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जा रहा है


स्वतंत्र प्रभात 
 

लखनऊ मोहनलालगंज खंड विकास परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि गोविंद नारायण शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित जन समुदाय को योगी सरकार की उपलब्धि यां बताते कहा कि हमारी सरकार बिना किसी जाति धर्म का भेद भाव किये बिना समाज के अन्तिम गरीब व्यक्ति तक पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है लाभार्थियों व किसानों को को विभिन्न योजनाओं का लाभ  पार्दर्शिता के साथ सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जा रहा है

जिसके चलते बिचौलियों  की भूमिका समाप्त हो गयी है. पेंशन आवास किसानों को मिल रही सम्मान निधि सहित सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी को प्रदान किया जा रहा है.  ब्लॉक प्रमुख ने भी सरकार की उपलब्धि एवं योजनाओं के बारे जनसमुदाय से किसी भी समस्या के लिए किसी भी समय सहयोग के लिए अपनी प्रति बद्दतर दर्शायी इससे पूर्व विभिन्न विभागों  गरीब कल्याण दिवस समारोह अपनी योजनाओं से अवगत कराया.

इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव डॉ0 देवेश चतुर्वेदी ने  कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया कार्यक्रम में जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश उपायुक्त श्रम एवं रोजगार महेंद्र कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार गुप्ता, निदेशक, कृषि अखिलेश दुबे, अध्यक्ष जे, कृषि विज्ञान केंद्र, लखनऊ, डॉ शुभी कानन उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज भी उपस्थित रहे.कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी लखनऊ ने खण्ड विकास अधिकारी मोहनलालगंज अजीत कुमार सिंह की पीठ भी थपथपाई

गरीब कल्याण मेला में ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, पंचायती राज, कृषि, बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार, आपूर्ति, श्रम एवं उद्यान विभाग आदि के स्टाल लगाए गए तथा मंचासीन अतिथियों द्वारा एक लाभार्थी को ट्रैक्टर की चाभी, उज्जवला योजना के अंतर्गत 10 गैस कनेक्शन, 50 पैकेट राशन का बैग, 10 आवास की चाभी, 10 पेंशन स्वीकृति पत्र, 10 आयुष्मान गोल्डन कार्ड, 40 स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चेक, 10 किसान क्रेडिट कार्ड, 02 बैंक सखी को लैपटॉप मनरेगा योजना

अंतर्गत 10 कैटल शेड, 50 पैकेट बीज तथा 10 कृषि उपकरण वितरित किए गए। विभिन्न विभागों की चल रही कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई तथा बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया डॉ देवेश चतुर्वेदी अपर मुख्य सचिव ने मेले में आए हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के उत्थान हेतु सरकार कृत संकल्प है । सरकार किसानों को कृषि फसल

बीमा योजना व अन्य कल्याणकारी योजनाओं को चलाकर गरीबी दूर करने का कार्य कर रही है। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गरीब कल्याण मेले में आए हुए सभी लाभार्थियों व ग्रामीण वासियों तथा कार्यक्रम में लगे हुए समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओम प्रकाश शुक्ल मा प्रमुख जी ने गरीब कल्याण मेले में आए हुए ग्रामवासियों मंचासीन अतिथियों तथा विकास खंड परिवार के सभी

अधिकारियों कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचाना चाहिए तभी हमारी सार्थकता सिद्ध होगी कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह के साथ प्रदीप कुमार राजकिशोर शुक्ल तकनीकी सहायक, ग्राम विकास अधिकारी तथा समस्त कार्यालय स्टाफ ने भी गरीब कल्याण मेला को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel