भगवती प्रसाद ओमर बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया
भगवती प्रसाद ओमर बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया
स्वतंत्र प्रभात
बाँदा भगवती प्रसाद ओमर बालिका इंटर कॉलेज बांदा में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में महिला थाना एसओ प्रतिमा सिंह एवं एसआई अनुपमा तिवारी जी उपस्थित रही प्रतिभा सिंह ने थाना प्रभारी ने छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन जैसे 1090 नारी सुरक्षा ,112 181 महिला आशा ज्योति केंद्र आदि के बारे में जानकारी दी इसी क्रम में अनुपमा तिवारी ने भी छात्राओं को साइबर सेल के बारे में जानकारी दी ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य लक्षणा पांडे जी ने भी छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में तथा छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मदद करने का आश्वासन दिया विद्यालय के प्रबंधक विजय ओमर ने भी छात्राओं को संबोधित किया और महिला थाना प्रभारी एवं साथ में आए सभी
सहयोगियों का आभार व्यक्त किया अंत में विद्यालय की विभिन्न शिक्षिकाओं ने अरुणा श्रीवास्तव , निर्मला कुमारी, संतोष कुमार श्रीवास्तव, स्मिता द्विवेदी ,सुधीर कुमार श्रीवास्तव, सुधा ,मोहनलाल ने , छात्राओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम में बारे में बताया मंच का संचालन जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया।

Comment List