बस्ती पूर्वी भारत में हरित क्र्रान्ती लाने के उद्देश्य से किसानों को अनुदान
बस्ती कृषि यंत्र वितरण करने का जनपद में 7259 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त जानकारी उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी ने दी है। उन्होने बताया कि इस योजना में अभी तक कुल 375 किसानों द्वारा टोकन जारी हुआ है। उन्होने बताया कि इसमें से 210 किसानों ने यंत्र खरीद कर टोकन रसीद आनलाइन
बस्ती कृषि यंत्र वितरण करने का जनपद में 7259 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त जानकारी उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी ने दी है। उन्होने बताया कि इस योजना में अभी तक कुल 375 किसानों द्वारा टोकन जारी हुआ है। उन्होने बताया कि इसमें से 210 किसानों ने यंत्र खरीद कर टोकन रसीद आनलाइन अपलोड़ किया है। साथ ही 170 बिल भी किसानों द्वारा अपलोड किया गया है।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को स्वयं ही यंत्र के लिए आनलाइन टोकन जनरेट करना होता है। उन्होने बताया कि टोकन जनरेट करने के वाद वे टोकन मनी बैंक में जमा करते है। साथ ही यंत्र खरीद कर बिल भी आनलाइन अपलोड करते है। विभाग द्वारा उनका सत्यापन कराकर अनुदान कि राशि उनके खाते में डीवीटी के माध्यम से भेज दी जाती है।
उन्होने बताया कि पैड़ी/मल्टीक्राप थे्रसर में 46, पम्पसेट 42, पावर स्प्रेयर 275, मानव चालित स्प्रेयर 4650, मीनी राइश मिल 17, रीपर कम बाइन्डर 23, रोटावेटर 57, वाटर केयरिंग पाईप 1550, लपेटा पाईप 587 तथा स्ट्रारीपर का 12 लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया कि पैड़ी/मल्टीक्राप थे्रसर में 29, पम्पसेट 27, पावर स्प्रेयर 25, मानव चालित स्प्रेयर 1, मीनी राइश मिल 17, रीपर कम बाइन्डर 15, रोटावेटर 31, वाटर केयरिंग पाईप 101, लपेटा पाईप 122 तथा स्ट्रारीपर का 07 कुल 375 का लक्ष्य पूरा हो गया है। उन्होंने किसानांे से अपील किया है कि शेष यंत्रों के लिए टोकन जनरेट करके रसीद आनलाइन जमा करें।
Comment List