
गलत तरह से जमीन हथियाने का लगाया आरोप
विचाराधीन है, और जब तक न्यायालय का कोई ठोस निर्णय नहीं आ जाता तब तक, रजिस्ट्री बैनामा ना किया जाए
स्वतंत्र प्रभात
सफीपुर महिला ने गलत तरह से जमीन हथियाने का लगाया आरोप,, पूरा मामला तहसील सफीपुर क्षेत्र के अंतर्गत पट्टी उस्मान गांव का है जहां पर एक पीड़ित महिला सविता पत्नी सुनील कुमार ने, सब रजिस्टार सफीपुर को शिकायती पत्र देकर बताया, गाटा संख्या 745 रकबा,0.448 सीता पत्नी ओमप्रकाश निवासी धनवंतरी दरोगा बाग उन्नाव, ने उनकी जमीन अपने नाम करवा लिया था,,, जिस की अपील उन्नाव न्यायालय में विचाराधीन है,, उक्त महिला ने यह भी बताया की, सीता पत्नी ओमप्रकाश किसी दूसरे के हांथ बेचने की फिराक में ,, ओमप्रकाश पेशे से वकील है ,, जमीन, जो तीसरे व्यक्ति से बेचना चाहते हैं वह एक दबंग प्रकार का व्यक्ति है,,जब तक मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है, और जब तक न्यायालय का कोई ठोस निर्णय नहीं आ जाता तब तक, रजिस्ट्री बैनामा ना किया जाए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List