
– स्वतंत्र प्रभात
(ब्यूरो, नसीम खान ‘क्या’)
बगहा, प० चम्पारण। बगहा पुलिस जिला स्थित एसएसबी 21वी बटालियन के जवानों ने दो तस्करों को नेपाली शराब के साथ इंडो नेपाल सीमा के समीप गिरफ्तार कर लिया।
दो तस्कर वाल्मीकिनगर पंचायत के नवका टोला के बताए जा रहे हैं। एसएसबी सूत्रों की माने तो बुधवार की देर शाम गश्ती कर रहे एसएसबी के जवानों को गुप्त सूचना मिली कि वीटीआर के चुलभट्टा जंगल के रास्ते
कुछ तस्कर नेपाली शराब की एक छोटी खेप लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले है, फ़ौरन जवानों ने कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाल लिया।
जैसे ही ये दोनों तस्कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया उसे जवानों ने मौके पर ही दबोच लिया। इस अभियान में दो तस्करों के साथ 24 नेपाली शराब गोल्डल वॉक और ब्लैक वॉक की बोतलों के साथ
गिरफ्तार कर वाल्मीकिनगर थाने के सुपुर्द कर दिया। थानाप्रभारी ने बताया कि अभियुक्त को न्ययालय भेज दिया गया है।
इसके केस के अनुसंधानकर्ता एएसआई अकसुद आलम में बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान नवका टोला निवासी संतोष चौधरी व मोहन चौधरी के रूप में पहचान हुई है।