स्वतंत्र प्रभात
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील क्षेत्र में राशन कोटेदार बिजली का बिल भी जमा करेंगे। इसे लेकर राशन कोटेदारों को एसडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, पूर्ति निरीक्षक गरिमा वर्मा, विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी प्रेम प्रकाश पटेल ने बिल जमा करने का प्रशिक्षण दिया। तहसील सभागर में उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में रहने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को अब अपना विद्युत बिल जमा करने के लिए विद्युत उपखंड कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे और न ही कार्यालय में आकर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा।
प्रदेश सरकार ने ग्रामीण अंचलों के विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनके विद्युत बिलों को जमा कराने की व्यवस्था अब गांव के ही कोटेदार के पास रखी है। जिसके तहत उपभोक्ता अपने बिल को किसी समय भी जाकर गांव के राशन कोटेदार के यहां जमा कर सकेगा। विद्युत उपखंड अधिकारी प्रेम प्रकाश ने क्षेत्र के कोटेदारों को ई-पॉश मशीन द्वारा विद्युत बिल जमा करने का प्रशिक्षण दिया। कोटेदार द्वारा ग्रामीण अंचलों के विद्युत उपभोक्ताओं का बिल जमा करने पर उन्हें प्रोत्साहन धनराशि भी मिलेगी।