बहराइच खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोबियाहार में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया।क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मृतका के देवर राम मिलन ने पुलिस चौकी वैवाही पर तहरीर देकर घटना की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर चौकी प्रभारी अमित प्रकाश पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस जांच में जुट गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली की गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामावती पत्नी स्वर्गीय आत्माराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है।मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।