स्वतंत्र प्रभात
स्वतंत्र प्रभात मीडिया के वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली पटेल नगर से दिनेश कुमार भारद्वाज परिवार सहित व इंद्रप्रस्थ रोटी बैंक के अध्यक्ष राजेश भंडारी व सोनू के साथ मिलकर आर्य समाज गौशाला मैं गौवे के लिए आज चारे का प्रबंध किया गौशाला जाकर गौ माता को चारा डाले और वहां के देखभाल करने वाले कर्मचारियों से वहां का मायना किया इसके बाद हम वहां से निकल कर वृद्ध आश्रम पहुंचे जहां पर वहां कुछ विधाओं से उनकी मुलाकात हुई और वहां पर रहकर खुश हैं कुछ लोग परिवार छोड़कर गए हैं कुछ लोगों की मजबूरी है यहा पर वृद्ध आश्रम में पड़े हुए हैं संवाददाता डीके भारद्वाज ने वृद्ध आश्रम के सीनियर असिस्टेंट से बात करते हुए कहा कि हम पका हुआ भोजन वितरण करना चाहते हैं इस वृद्ध आश्रम में वहां के असिस्टेंट ने मना करते हुए कहा कि यहां पर पका हुआ भोजन वितरण करना मना ही है आप कच्चे भोजन का प्रबंध कर सकते हैं उसको यहां पर ग्रहण किया जाएगा आपके द्वारा दिया हुआ राशन दिया जाएगा और वृद्धाश्रम में सभी की सेवा के लिए उसको इस्तेमाल किया जाएगा